आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने झाय रिचर्डसन को किया सचेत,भारत में कोहली ले सकते हैं बदला

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज जीतने से उत्साहित भारतीय टीम अब आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी बार सबक सिखाने को तैयार है। आस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद अब भारतीय टीम बची-खुची कसर अपने देश की पिचों पर निकालेगी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों विशेषकर कप्तान विराट कोहली से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सशंकित हैं।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली बना सकते हैं रनों का अंबार

भारत की पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों के संभावित प्रदर्शन से साथी खिलाड़ियों को सचेत करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलियाई सीरीज में रनों का अंबार लगा देंगे। आस्ट्रेलिया में विराट कोहली को तीन मैचों में हराने वाले बॉलर झाय रिचर्डसन को आगाह करते हुए कहा कि कोहली इस समय अपनी फुल फार्म में चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें आउट करना आसान नही होगा।

आस्ट्रेलियाई बॉलरों को बनानी होगी खास रणनीति

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई बॉलरों को कोहली के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी। भारतीय पिचों पर कोहली को रोकना बहुत मुश्किल है। वैसे भी वह इस समय विश्व कप की तैयारी के लिए वार्मअप मैच खेल कर अभ्यास ही करेंगे। इसलिए वह विश्व कप मैचों की रिहर्सल करेंगे। इस रिहर्सल में विरोधी टीम के बॉलरों के साथ किसी तरह की रियायत नहीं बरतने वाले। इसलिए आस्ट्रेलियाई बॉलरों को सोच समझकर मैदान में अपनी रणनीति बनानी होगी।

आस्ट्रेलिया और भारत की पिचों में है काफी अंतर

खासकर झाय रिचर्डसन को तो अधिक सोचना होगा क्योंकि वह तीन बार आउट करने के बाद यह सोच रहे हों कि वह कोहली को फिर से आउट कर लेंगे और कोहली उनके लिए साफ्ट टारगेट हैं। यह गलती न करें और कोहली को कहीं से कमजोर न समझें। यदि यह गलती की तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। रिचर्डसन युवा गेंदबाज हैं, उनके पास जोश है लेकिन आजकल जोश ही काम नहीं करता है। उसके लिए दिमाग और प्लानिंग की जरूरत होती है। इस बात का ध्यान आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को रखना होगा।

कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं खतरनाक

इंटरव्यू के दौरान हेडन ने कहा कि रिचर्डसन युवा गेंदबाज हैं जिनको भारत में भारतीय टीम के साथ खेलने का तजुर्बा नहीं है। भारतीय टीम फिलहाल फार्म में है। ऐसे में भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस दौरे में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल भी कमाल दिखा सकते हैं। विश्व कप से पहले होने वाली इस सीरीज की जीत हार का मनोवैज्ञानिक असर अवश्य टीमों पर पड़ सकता है।

Advertisement