IPL 2023: CSK और GT फैंस का सपोर्ट देख मैथ्यू हेडन हुए खुश, सोशल मीडिया पर जमकर की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: CSK और GT फैंस का सपोर्ट देख मैथ्यू हेडन हुए खुश, सोशल मीडिया पर जमकर की प्रशंसा

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 28 मई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की है कि यह उनका आखिरी IPL मुकाबला होगा।

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)
IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच स्थगित हो गया और अब यह मैच आज यानी 29 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। बता दें, कई फैंस इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए हुए थे लेकिन बारिश की वजह से उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इस चीज की जमकर प्रशंसा की है कि तमाम भारतीय फैंस इतनी बारिश होने के बावजूद भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम पर रुके रहे और साथ ही जब यह मैच स्थगित हो गया तब वेन्यू के बाहर भी उन्होंने रोड में काफी परेशानियों का सामना किया।

मैथ्यू हेडन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं और वो इस चीज को देखकर काफी खुश हुए कि तमाम फैंस ने बारिश के रुकने का इंतजार किया और जब मैच स्थगित हो गया उसके बाद भी उन्होंने कोई भी गलत व्यवहार नहीं किया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश के बाद रोड में काफी जलभराव देखने को मिला लेकिन उसके बावजूद फैंस ने काफी परेशानियों का सामना किया और हेडन ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैनबेस की उपाधि दी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल रीशेड्यूल होने के बाद CSK फैंस ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर गुजारी रात

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर से कई फैंस अहमदाबाद पहुंचे हुए थे। कुछ CSK फैंस को मुकाबला रीशेड्यूल होने के बाद अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन की जमीन पर सोते हुए भी देखा गया। दोनों टीमों के प्रशंसक यही चाह रहे होंगे कि उनकी फ्रेंचाइजी इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करें।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 28 मई को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की है कि यह उनका आखिरी IPL मुकाबला होगा। काफी समय से ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन हो सकता है हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अभी तक इस को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है।

close whatsapp