पाकिस्तान टीम के एक बार फिर से मेंटर चुने हुए मैथ्यू हेडन, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया गया नियुक्त

मैथ्यू हेडन ने कहा कि, 'ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मुझे पाकिस्तान टीम का मेंटर चुना गया है और मैं वापस इस टीम के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'

Advertisement

Matthew Hayden speaks to media. (Photo by Matt Roberts/Getty Images for Cricket World Cup)

पिछले साल की तरह ही पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को टी-20 विश्व कप 2022 के लिए सपोर्ट स्टाफ का सदस्य नियुक्त किया है। बता दें, पिछले साल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की यही भूमिका थी और वो एक बार फिर से पाकिस्तान के टीम मेंटर नियुक्त किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान टीम के लिए भी यह खुशखबरी है। बता दें, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज होने वाली है और इस सीरीज में मेजबान के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश भी आपस में मुकाबले खेलेगी। इस सीरीज के बाद ही हेडन टीम के साथ जुड़ेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने उनको मात देकर उनके फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया। इस साल टीम बदला लेने को पूरी तरह से तैयार रहेगी।

पाकिस्तान टीम के साथ वापस जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: मैथ्यू हेडन

पाकिस्तान इस समय एशिया कप 2022 में खेल रही है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनको 11 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी कमाल कर रहा है। टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और पाकिस्तान इस बार दोगुना तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। उनको टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना बदला भी लेना है।

मैथ्यू हेडन ने टीम के लिए कहा कि, ‘ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मुझे पाकिस्तान टीम का मेंटर चुना गया है और मैं वापस इस टीम के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उनकी ‘एक राष्ट्र एक जुनून’ की भावना मुझे काफी अच्छी लगती है और मैं अपनी भूमिका को एक बार फिर से निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में खेलते हुए देख रहा हूं, उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की। मुझे लगता है कि यह पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि वहां की कंडीशंस उनके लिए काफी अनुकूल रहेगी। टीम ने पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर से जाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

Advertisement