ऑस्ट्रेलिया के उलटफेर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कोविड को लेकर सुनाई आपबीती

अनुभवी मैथ्यू वेड ने टी-20 विश्व कप में अब तक के अपने सफर को बताया है।

Advertisement

Matthew Wade (Image Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप के डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक टी-20 विश्व कप 2022 टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक खेले गए चार मुकाबले में से दो में जीत दर्ज की है साथ ही एक हार और एक मैच टाई भी हुआ है। अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 5 अंक लिए सुपर 12 ग्रुप 1 में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं।

Advertisement
Advertisement

टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों में नहीं रह गया है, उसे ग्रुप की अन्य टीमों प्रदर्शन पर के सहारे आगे बढ़ना होगा। लेकिन इसी बीच विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने बीबीसी को दिए अपने ताजा काॅलम में अपनी अभी तक की जर्नी के बारे में जानकारी दी है।

विकेटकीपर मैथ्यू वेड की ये बात आपका दिल छू लेगी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही मैथ्यू वेड कोविड से संक्रमित हुए थे और उससे पहले एडम जंपा भी कोविड से जूझने की वजह से मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। और अह मैथ्यू वेड ने कोविड हो जाने के बाद खुद के ड्रेसिंग रूम में समय बिताने के बारे खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें अपने टीम अन्य खिलाड़ियों के साथ घुलने-मिलने की अनुमति नहीं थी। 

मैथ्यू वेड ने आगे बताया कि हालांकि खेल में नए नियमों के हिसाब से कोविड से उबरने के बाद खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दी है। लेकिन फिर भी वह जब कोविड से संक्रमित हुए थे तो अपने साथियों को वायरस से बचाने के लिए उन्हें दूरी बनाए रखनी पड़ी।

मैथ्यू वेड ने अपने काॅलम के माध्यम से कहा कि, पिछले हफ्ते मेरे कोविड पॉजिटिव होने का मतलब था कि, इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जहां मैच में 60,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद थी, उस मैच में मुझे खुद चेंजिंग रूम में बैठना पड़ा। मुझे सिर्फ एडम जंपा से बात करने की अनुमती थी, क्योंकि वह भी कोविड पॉजिटिव था। 

इसके अलावा मुझे टीम के किसी भी खिलाड़ी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई। मुझे खुद को उनसे अलग रखना था। मैं उन्हें अपने चेंजिंग रूम से सुन सकता था, लेकिन मुझे दूसरों के साथ घुलने-मिलने की अनुमति नहीं थी

वार्नर और मैक्सवेल पर वेड ने ली चुटकी

इसके अलावा मैथ्यू वेड ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के विकेटकीपिंग वाले मामले पर चुटकी लेते हुए कहा, हमने जॉस इंग्लिश के बैकअप के तौर पर विकेटकीपर को टीम में नहीं लिया और यदि मैं किसी मैच में नहीं खेलता तो टीम में विकेटकीपर के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल या डेविड वार्नर को विकेटकीपिंग करनी पड़ती।

हालांकि उन दोनों को लगता है कि, यह बहुत आसान है वे इस काम को कर सकते हैं लेकिन असलियत यह है कि जब आपको लेफ्ट साइड में डाइव लगानी हो या मिचेल स्टार्क की 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली तेज गेंदों को पकड़ना हो, तो थोड़ा मुश्किल होता है।

Advertisement