Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मई 26- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 26 मई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

King DJ Nucleya Aakash Chopra Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
King DJ Nucleya Aakash Chopra Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

1. आईपीएल 2023 क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे यह बड़े सितारे

आईपीएल 2023 फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल समापन समारोह में परफॉर्म करने के लिए रैपर सिंगर किंग और न्यूक्लेया को आमंत्रित किया है। आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगा वहीं टॉस 7 बजे होगा।

2. आईपीएल फाइनल टिकट बिक्री के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भीड़ हुई बेकाबू

आईपीएल 2023 फाइनल टिकट के बिक्री के लिए आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई थी। लेकिन 25 मई को दोपहर 1 बजे से स्टेडियम में टिकटें बिक रही थी। फाइनल टिकट के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। फैंस टिकट के लिए धक्का-मुक्की करने पर उतर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के निराशाजनक सीजन के बाद आकाश चोपड़ा ने इस प्रकार ली चुटकी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लीग स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी। आईपीएल के 16वें सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। जिस पर क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने चुटकी ली है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि- ई साला कप रहने दे।

4. ECB ने एशेज सीरीज के लिए नई जर्सी की लांच

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के महिला और पुरूष क्रिकेट टीम के टीम के बीच जल्द ही एशेज टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। जिसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने नई जर्सी लांच कर दी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पुरूष टीम के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं महिला टीम के बीच टेस्ट सीरीज 22 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

5. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजेता को मिलेगी इतनी धनराशि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। वहीं रनरअप टीम को डॉलर 800,000 मिलेंगे।

6. दसुन शनाका को प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग

आईपीएल 2023 में श्रीलंकाई क्रिकेटर दसुन शनाका को गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने का मौका मिला। लेकिन उनका अब तक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। सहवाग ने कहा है कि गुजरात को क्वालीफायर 2 मुकाबले में दसुन शनाका की जगह ओडियन स्मिथ या अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल करना चाहिए।

7. इशान किशन को WTC फ़ाइनल के प्लेइंग XI में नहीं देखना चाहते हैं DK

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को केएल राहुल की जगह WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। लेकिन दिनेश कार्तिक का कहना है कि, इशान किशन से पहले केएस भरत को प्लेइंग XI में मौका मिलना चाहिए।

8. संजू सैमसन को लेकर श्रीसंत ने किया हैरान करने वाला खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को सलाह दी थी कि वो पहली कुछ गेंदों तक बड़े शॉट लगाने की कोशिश ना करें और संभलकर खेलें लेकिन सैमसन ने उनकी बात नहीं मानी और कहा कि उनके खेलने का तरीका यही है।

9. ECB के साथ अनुबंध समाप्त करने के बाद जेसन रॉय का बड़ा बयान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जेसन रॉय ने अमेरिका में होने वाली मेजर क्रिकेट लीग में शामिल होने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने अनुबंधों को समाप्त करने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं अब जेसन रॉय ने कहा है कि, वो हमेशा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे और भविष्य में भी अपने देश के लिए खेलते रहेंगे, वही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

10. सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को बताया अंडररेटेड कप्तान

रोहित शर्मा को आईपीएल इतिहास का सबसे सफल कप्‍तान माना जाता है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार चैंपियन बनी है। हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी कप्‍तानी के लिए पर्याप्‍त क्रेडिट नहीं मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित इस टूर्नामेंट के अंडररेटेड कप्तान हैं।