मई 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
क्रिकेट की दुनिया में 27 मई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।
अद्यतन - मई 27, 2023 9:52 पूर्वाह्न

1. साई सुदर्शन को लेकर राशिद खान ने कही बड़ी बात
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 31 गेंदो में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। राशिद खान साई सुदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद खान का कहना है कि, साई सुदर्शन एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है। वह न केवल गुजरात टाइटंस के लिए बल्कि भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के अतरंगी अभ्यास सेशन का वीडियो वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। फाइनल के लिए विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के अतरंगी अभ्यास सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शार्दुल ठाकर, उमेश यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी सर्कल बनाकर गेंद को एक-दूसरे को तरफ फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा के लिए कही अहम बात
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला टीम इंडिया के लिए बड़ा मुकाबला रहने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया ने 2013 के बाद अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। फाइनल से पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का कहना है कि, भारत के पास चार तेज गेंदबाज है जिसमें शमी, शार्दुल, और सिराज शामिल है और शार्दुल ऑलराउंडर का काम करेंगे। यह भारत के लिए एक अच्छा संयोजन है। जिससे रोहित शर्मा जैसे कप्तान को खेल को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने की अनुमति देता है। इसलिए इसको थोड़ा धीमा करने की जरूरत है।
4. रिकी पोंटिंग ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड (अगर जोश हेजलवुड अनफिट रहते हैं)
5. WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इशान किशन हुए चोटिल
आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान इशान किशन चोटिल हो गए थे। इशान किशन अपने आंख पर हाथ रख मैदान से बाहर जाते दिखे थे। जिसके बाद इशान किशन ओपनिंग करने भी नहीं उतरे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इशान किशन की चोट गंभीर हो सकती है। इशान किशन WTC फाइनल में केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए हैं। ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो टीम इंडिया की परेशानी बढ़ सकती है।
6. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार को लेकर शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन टीम को इंग्लैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम की हार को याद करते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा, अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मुझे अभी भी 2021 याद है, वह कैसे समाप्त हुआ और इस (2022) टूर्नामेंट में अगर इतने अहम मौके पर चोटिल नहीं होता तो शायद हम जीत सकते थे।
7. टी-20 स्क्वॉड में विराट कोहली की मौजूदगी चाहते हैं सुनील गावस्कर
अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बीसीसीआई टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का एक नया स्क्वॉड तैयार करना चाहती है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त टी-20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल लीग के 14 मैचों में विराट ने 639 रन बनाए हैं। सुनील गावस्कर का कहना है कि, विराट कोहली निश्चित रूप से आगामी मैचों के लिए मेरी टी-20 टीम में होंगे। उन्होंने आईपीएल 2023 में दो शतक बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में दो शतक लगाना, जबकि 50 रन बनाना भी मुश्किल होता है।
8. जियोसिनेमा ने तोड़े सारे बड़े रिकॉर्ड वीडियो को 1500 करोड़ से अधिक व्यूज मिले
जियोसिनेमा आईपीएल के इस सीजन में नए आयामों को छूते हुए नजर आ रही है। हाल ही में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए क्वालीफायर-1 मुकाबले के दौरान Digital Vieweship 2.5 करोड़ तक पहुंच गई थी। वहीं अब सात हफ्तों में वीडियो को 1500 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
9. महिला एशेज सीरीज से बाहर हुई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच एशेज सीरीज 22 जून से खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग मेडिकल कारणों के चलते एशेज सीरीज से बाहर हो चुकी है। मेग लैनिंग की जगह एलिसा हीली अब कप्तान की भूमिका निभाएगी वहीं तहिल्या मैकग्रेथ को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
10. हंड्रेड लीग को लेकर रिचर्ड थॉम्पसन का बड़ा बयान
हंड्रेड क्रिकेट लीग इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट द्वारा आयोजित की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही थी कि हंड्रेड लीग को बंद किया जा सकता है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्ड थॉम्पसन ने पुष्टि की है कि, टूर्नामेंट कहीं नहीं जा रहा है यह 2028 तक जारी रहेगा।
11. गुजरात टाइटंस पहुंची आईपीएल 2023 के फाइनल में
कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब 28 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।