ईरानी कप 2022 में हनुमा विहारी करेंगे रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी; स्क्वॉड पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईरानी कप 2022 में हनुमा विहारी करेंगे रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी; स्क्वॉड पर डालिए एक नजर

ईरानी कप टूर्नामेंट तीन साल बाद भारत के घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम ने वापसी कर रहा है।

Hanuma Vihari. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)
Hanuma Vihari. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 28 सितंबर को ईरानी कप 2022 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की। इस 15-सदस्यीय रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वॉड में रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी दोनों में शतक लगाने वाले दिल्ली के प्रतिभाशाली बल्लेबाज यश ढुल को शामिल किया गया है।

यश ढुल के अलावा, भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी ईरानी कप 2022 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 2019-20 रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र के खिलाफ 1-5 अक्टूबर तक राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में हनुमा विहारी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी करेंगे।

सीतांशु कोटक रेस्ट ऑफ इंडिया के कोच होंगे

आपको बता दें, प्रतिष्ठित ईरानी कप टूर्नामेंट तीन साल बाद भारत के घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम ने वापसी कर रहा है, क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के कोच सीतांशु कोटक रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड को आगामी ईरानी कप 2022 के लिए प्रशिक्षित करेंगे।

इस बीच, रेस्ट ऑफ इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-उप तगड़ी है, जिसमें सरफराज खान, केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल और यश ढुल शामिल है। जबकि तेज गेंदबाजी अटैक का जिम्मा उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला को सौंपा गया है, वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के स्पिन विभाग को जयंत यादव और सौरभ कुमार संभालेंगे।

यहां सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड पर डालिए एक नजर –

रेस्ट ऑफ इंडिया स्क्वॉड: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाला।

सौराष्ट्र स्क्वॉड: जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, प्रेरक मांकड़, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, पार्थ भूट, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई, विश्वराज जडेजा, कमलेश मकवाना, कुशंग पटेल, किशन परमार।

close whatsapp