पंजाब किंग्स ने धवन को दिखाए सपने अब मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाने की तैयारी

मयंक अग्रवाल को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान।

Advertisement

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा रकम थी, जिसे देखते हुए इस टीम ने स्टार खिलाड़ियों को काफी रकम देकर अपने नाम कर लिया। वहीं केएल राहुल के टीम से अलग होने के बाद अब पंजाब को नए कप्तान की तलाश है, जिसे लेकर हर दिन कोई ना कोई खबर आती ही रहती है। इस कड़ी में एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जो शायद शिखर धवन के फैन्स को काफी निराश कर दे।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स को धवन नहीं मयंक अग्रवाल पसंद है!

पंजाब किंग्स का नाम उन टीमों की लिस्ट में है, जो आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं। हर साल ये टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती हैं, लेकिन नतीजा कभी भी टीम के पक्ष में नहीं होता। टीम जीत के लिए हर तरीके अपना चुकी है, टीम के नाम से लेकर जर्सी तक सब बदल चुका है लेकिन अभी भी खिताब हाथ नहीं आया है। वहीं इस बार एक नई टीम बनकर सामने आई है और सिर्फ अब शानदार कप्तान की तलाश पंजाब को है।

*मयंक अग्रवाल को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान।
*इससे पहले शिखर धवन को कप्तान बनाने की थी खबर।
*पंजाब टीम ने मयंक को 12 करोड़ की राशि में किया था रिटेन।
*धवन को मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 8 करोड़ से ज्यादा में खरीदा था।

एक नजर पंजाब की टीम पर भी

*पंजाब ने ऑक्शन की शुरूआत शिखर धवन को खरीदने से की थी।
*जिसके बाद टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया।
*इस साल के मेगा ऑक्शन में टीम के पास सबसे ज्यादा रकम भी थी।

2022 के लिए टीम

मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल

Advertisement