अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद लगने की वजह से मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद लगने की वजह से मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच से बाहर

अभ्यास सत्र के दौरान सिर पर गेंद लगने की वजह से मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter)
Mayank Agarwal. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम के मैदान में खेलना है। इस मैच को शुरू होने में अब सिर्फ 48 घंटों से भी कम का समय बचा है, लेकिन उससे पहले टीम को ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल अभ्यास सत्र के दौरान मोहम्मद सिराज की एक गेंद मयंक अग्रवाल के सिर पर जाकर लग गई थी, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका स्कैन कराने के बाद यह जानकारी की दी कि वह पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

मयंक अग्रवाल को लंबे समय के बाद भारतीय टीम से खेलने का मौका मिल रहा था और यह उनके करियर के लिए काफी बड़ी टेस्ट सीरीज साबित होने वाली थी अब उससे ठीक पहले यह टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है। इससे पहले शुभमन गिल जो इस सीरीज के लिए पहली पसंद थे वह भी चोटिल होने के चलते बाहर हो चुके हैं।

यहां पर देखिए BCCI का ट्वीट

लोकेश राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

अब मयंक अग्रवाल के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले डरहम में हुए अभ्यास मैच में राहुल ने मध्यक्रम में खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी और टीम को भरोसा है कि वह अपने इसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा टीम के पास अभिमन्यु ईश्वरन के तौर पर भी ओपनिंग बल्लेबाज का एक विकल्प मौजूद है, लेकिन उनके अंतिम एकादश में शामिल होने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के हालात में किसी भी टीम के लिए उसके ओपनिंग बल्लेबाज काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जिनके कंधों पर नई गेंद का सामना करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है।

close whatsapp