मयंक अग्रवाल को प्लेन में बैठना पड़ गया भारी, तुरंत अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

जैसे ही मयंक अग्रवाल प्लेन में बैठे उन्हें मुंह और गले में दर्द होने लगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर लौट रहे मयंक को प्लेन में चढ़ते ही मुंह और गले में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है।

बता दें, कर्नाटक टीम त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रही थी। इस मैच को कर्नाटक ने 29 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले की शुरुआत 26 जनवरी से हुई थी। आज यानी 30 जनवरी को मयंक अग्रवाल सूरत के लिए रवाना हो रहे थे जहां 2 फरवरी से उन्हें रेलवेज़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलना है।

जैसे ही मयंक अग्रवाल प्लेन में बैठे उन्हें मुंह और गले में दर्द होने लगा। उन्होंने इसकी शिकायत प्लेन के स्टाफ से की जिसके तुरंत बाद उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

फिलहाल मयंक अग्रवाल की तबीयत में है सुधार

बता दें, त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक की ओर से पहली पारी में 51 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में अनुभवी सलामी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी जरूर करना चाहेंगे और भारतीय टीम में वापसी भी करना चाहेंगे।

अभी तक मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के इस संस्करण में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि मयंक अग्रवाल रेलवेज के खिलाफ होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं लेकिन अगर वो खेलते है तो विरोधी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे।

कर्नाटक ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में चार मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस समय कर्नाटक रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी में पहले स्थान पर है।

Advertisement