दोस्त विराट की तरह अब मयंक अग्रवाल का भी पूजा-पाठ में लगता है मन, पहुंचे माता के दरबार में

काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं बल्लेबाज मयंक अग्रवाल।

Advertisement

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

जब तक विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रहे, तब तक उनके दोस्त यानी की मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके मिलते रहे। जैसे ही विराट कप्तानी से हटे, वैसे ही अग्रवाल का भी टीम इंडिया के पत्ता कट गया। वहीं अब ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट या फिर लोकल लीग खेलता हुऐ नजर आ जाता है और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से कनेक्ट रहता है।

Advertisement
Advertisement

मयंक अग्रवाल कब खेले थे टीम इंडिया से आखिरी बार?

टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर सिर्फ टेस्ट क्रिकेटर का टैग लग जाता है, इन खिलाड़ियों में से एक नाम मयंक अग्रवाल का भी है। जो टीम इंडिया से ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेलते ही नजर आए हैं, वहीं अग्रवाल ने भारतीय टीम से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 के मार्च महीने में खेला था, जो श्रीलंका के खिलाफ था और उस टेस्ट के बाद कप्तान रोहित इस खिलाड़ी पर कभी भी मेहरबान नहीं हुए।

टीम इंडिया में वापसी के लिए अब मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं मयंक अग्रवाल!

*काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं बल्लेबाज मयंक अग्रवाल।
*इस बीच अग्रवाल का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आया है सामने।
*पोस्ट की तस्वीरों में मयंक नजर आ रहे हैं अपने परिवार के साथ।
*बल्लेबाज पहुंचा था पूरे परिवार संग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने।

अपने परिवार के साथ मयंक अग्रवाल पहुंचे थे माता के दरबार में

कमाल की तस्वीरें पोस्ट करता रहता है ये बल्लेबाज

IPL में भी किया अपने बल्ले से निराश

वैसे IPL में मयंक के पास पहले पंजाब टीम की कप्तानी थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनको रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद SRH टीम ने उनको बतौर बल्लेबाज खरीदा था, जिसके लिए टीम ने 8 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर दी थी। लेकिन IPL 2023 के पूरे सीजन मयंक अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए और अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement