मयंक अग्रवाल की हालत स्थिर, लेकिन अगले 48 घंटों तक नहीं कर पाएंगे बातचीत

हालत स्थिर होने के बावजूद डॉक्टरों ने मयंक को 48 घंटों की आराम की सलाह दी है।

Advertisement

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

मंगलवार, 30 जनवरी को भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई। रिपोर्ट्स में बताया गया कि मयंक को प्लेन में चढ़ते ही मुंह और गले में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया। बहरहाल, अब वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, उनकी हालत स्थिर होने के बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटों की आराम की सलाह दी है। इस दौरान अल्सर और सूजन के कारण उनका बोलना मुश्किल होगा। इस बीच कर्नाटक टीम के मैनेजर रमेश ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बेंगलुरु लौटने की पुष्टि की है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

कर्नाटक टीम के मैनेजर रमेश ने इंडिया टुडे के हवाले से बताया, हम टेकऑफ करने वाले थे कि मयंक को प्यास लगी। तो उन्होंने सीट के सामने वाले सीट के पॉकेट में रखे पानी को पी लिया। कुछ मिनटों के बाद मयंक के गले में जलन और उल्टी जैसा महसूस हुआ। उन्होंने तुरंत एयर होस्टेस को इन्फॉर्म किया और कॉकपिट के पास वॉशरूम में चले गए।

उन्होंने आगे बताया, एयर होस्टेस ने तुरंत आपातकालीन घंटी बजाई और जांच की कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर उपलब्ध है। दुर्भाग्य से, कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए पायलट को इन्फॉर्म किया गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक संदेश भेजा गया। फिर डॉक्टर मयंक को देखने आए और उन्होंने कहा, हम यहां प्राथमिक उपचार नहीं दे सकते। उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है।

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

इस घटना के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)  ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना के कारण उनकी सूरत की यात्रा टल गई, जहां कर्नाटक को अपना अगला रणजी ट्रॉफी 2024 मैच खेलना था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कर्नाटक को त्रिपुरा के खिलाफ जीत दिलाई, लेकिन अब वह 2 से 5 फरवरी तक सूरत में रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

 

Advertisement