YO-YO Test में मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास, उसके बावजूद खत्म होने की कगार पर है करियर!

मयंक अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर YO-YO Test का वीडियो किया शेयर।

Advertisement

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

मयंक अग्रवाल कभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप के अहम बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन फिर अचानक वो  टीम से बाहर हो गए। जिसके बाद उन्होंने रणजी में रनों का पहाड़ भी खड़ा किया, लेकिन उसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ। फिर भी मयंक का पूरा फोकस अपनी फिटनेस पर है, जिसका सबूत अब उनका सोशल मीडिया दे रहा है।

Advertisement
Advertisement

मयंक अग्रवाल ने बनाए इस रणजी सत्र में सबसे ज्यादा रन

दूसरी ओर भले ही मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है, लेकिन इस खिलाड़ी ने इस रणजी सत्र में रनों का अंबार लगा दिया। जहां अग्रवाल ने इस रणजी के सत्र में कुल 9 मैचों में 990 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 3 शतक के साथ 6 अर्धशतक लगाए हैं।

धमाकेदार फिटनेस भी काम नहीं आ रही मयंक अग्रवाल के!

*मयंक अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर YO-YO Test का वीडियो किया शेयर।
*जहां इस YO-YO Test में बल्लेबाज अग्रवाल का स्कोर रहा 20.1
*कैप्शन में मंयक ने बताया ये उनका पर्सनल बेस्ट स्कोर है टेस्ट का।
*उसके बाद भी इस खिलाड़ी की नहीं हो रही है टीम इंडिया में एंट्री।

मयंक अग्रवाल ने YO-YO Test का ये वीडियो किया शेयर

अपने परिवार के साथ अग्रवाल

आखिरी मैच कब खेला था मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया से?

दूसरी ओर मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया से खेले पूरा का पूरा 1 साल हो गया है, जहां उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 के मार्च महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Advertisement