IPL 2024: LSG को लगा तगड़ा झटका, इस सीजन के सबसे तेज गेंदबाज का हेल्थ अपडेट आया सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG को लगा तगड़ा झटका, इस सीजन के सबसे तेज गेंदबाज का हेल्थ अपडेट आया सामने

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया।

Mayank Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)
Mayank Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, मयंक यादव ने इस सीजन के अपने पहले दो मैच में छह विकेट झटके थे। यही नहीं उन्होंने पहले दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। हालांकि मैच के दौरान युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। मयंक यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने 13 रन दिए थे। अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को अभी ठीक होने में एक सप्ताह और लगेगा। डॉक्टर की सलाह पर अगले एक सप्ताह तक मयंक यादव को आराम करना बेहद जरूरी है। इस रिपोर्ट के बाहर आते ही लखनऊ टीम के तमाम फैंस को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मयंक यादव ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।

इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं मयंक यादव

बता दें, मयंक यादव आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 157 केएमपीएच की गति से गेंद फेंकी थी। मयंक यादव भारतीय घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं और आईपीएल 2024 में लखनऊ टीम ने उन पर बोली लगाई थी और उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। लखनऊ टीम की बात की जाए तो उन्हें अब अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मयंक यादव इस मैच में नहीं खेलेंगे। यही नहीं 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी उन्हें लखनऊ की प्लेइंग XI से बाहर रखा जा सकता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?