'हो सकता है कि शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ ओपनिंग करें' तीसरे टी-20 मैच से पहले बोले वसीम जाफर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हो सकता है कि शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ ओपनिंग करें’ तीसरे टी-20 मैच से पहले बोले वसीम जाफर 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय टी-20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है।

Prithvi Shaw, Shubman Gill and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)
Prithvi Shaw, Shubman Gill and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रचंड फाॅर्म में दिखे शुभमन गिल जारी टी-20 सीरीज में उस प्रदर्शन को अब तक दोहरा नहीं पाए हैं। वह अभी तक दो टी-20 मैचों में मात्र 18 रन ही बना पाए हैं। तो वहीं दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है।

बता दें कि सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बुधवार, 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी। तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है।

जाफर को लगता है कि पहले दो टी-20 मैचों के दौरान डगआउट की कुर्सी गर्म करने वाले पृथ्वी शाॅ को शुभमन गिल की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को लेकर जाफर का बड़ा बयान

बता दें कि वसीम जाफर ने तीसरे टी-20 मैच को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक बात-जीत में बड़ा बयान दिया है। वसीम ने कहा, अगर भारत तीसरे टी-20 मैच में बदलाव चाहता है तो शायद शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शाॅ आ सकते हैं, क्योंकि वह इस समय फाॅर्म में हैं और टी-20 क्रिकेट में एक वह दम फिट हैं। मैं इशान किशन और राहुल त्रिपाठी को लेकर परेशान नहीं हूं।

वसीम ने आगे कहा, भारत को युजवेंद्र चहल का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई है और आपके पास रिस्ट स्पिनर है। इसका प्रयोग करना चाहिए। जैसा कि मैंने पहले बताया है कि टी-20 क्रिकेट में उमरान मलिक थोड़े फीके नजर आते हैं और उसे इस फाॅर्मेट में सफल होने के लिए वैरिएशन लाना होगा। चहल बेहतर विकल्प है।

close whatsapp