IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स द्वारा की गई फील्डिंग से खुश नहीं थे पृथ्वी शाॅ
पंजाब के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की थी दिल्ली ने
अद्यतन - May 18, 2023 4:54 pm

आईपीएल 2023 का 64वां मैच कल 17 मई, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए, इस मैच में डेविड वाॅर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी।
गौरतलब है कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शाॅ, डेविड वाॅर्नर और राइली रूसो की कमाल की पारी की बदौलत 214 रनों का मजबूत स्कोर, पंजाब किंग्स के सामने चेज के लिए रखा। लेकिन इतने बड़े टारगेट का पीछा करने के बावजूद पंजाब को मात्र 15 रनों से हार मिली, जिसाक श्रेय लियम लिविंगस्टोन को जाना चाहिए, जिनकी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब 198 रनों तक पहुंच पाई।
दूसरी ओर इस मैच में दिल्ली से बेहद ही औसत दर्ज का क्षेत्ररक्षण देखने को मिला था, टीम ने खराब फील्डिंग के अलावा 3 से ज्यादा कैच टपकाए थे। तो वहीं अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली द्वारा की गई फील्डिंग को लेकर पृथ्वी शाॅ ने बड़ा बयान दिया है। शाॅ का मानना है कि एक बड़ा लक्ष्य देने के बाद भी टीम लापरवाही से खेली।
शाॅ ने दिल्ली की फील्डिंग को लेकर कही ये बड़ी बात
बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ की गई फील्डिंग को लेकर पृथ्वी शाॅ ने आईपीएल द्वारा अपलोड एक वीडियो के अनुसार कहा- जैसा आपने कहा कि वहां पर तेज गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल था। लेकिन मुझे लगता है कि इस तरह के विकेट पर स्पिन गेंदबाजों ने शानदार काम किया।
शाॅ ने आगे कहा- हमने मैच में काफी कैच छोड़े, मुझे लगता है कि ऐसा खेल में होता है, लेकिन हम थोड़े लापरवाही से भी खेले। क्योंकि हमने 213 रन बनाए थे। पर जीत तो जीत होती है। भले ही इसको आने में देर हो गई हो, लेकिन हम इसका आनंद लेंगे। हर कोई मुस्कुरा रहा है।