सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और धवल कुलकर्णी ने MCA के वार्षिक पुरस्कार समारोह में मचाई लूट; तस्वीरें हैं गवाह

सरफराज खान, पृथ्वी शॉ और धवल कुलकर्णी ने एमसीए के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कुल 21 अवार्ड जीते।

Advertisement

Sarfaraz Khan, Prithvi Shaw, Dhawal Kulkarni (Image Source: Instagram)

पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 6 जनवरी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा एमसीए क्लब बीकेसी में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में सबसे अधिक और बड़े खिताब जीते हैं, जिसके चर्चे इस समय सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

एक तरफ जहां सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 और 2021-22 में सबसे अधिक रन बनाने के लिए स्वर्गीय श्री एसवी राजद्यक्ष ट्रॉफी सहित पांच पुरस्कार जीते, वहीं पृथ्वी शॉ ने नौ ट्राफियां जीतीं। सरफराज ने पिछले दो रणजी ट्रॉफी सीजनों में अपनी बल्लेबाजी कारनामों से घरेलू क्रिकेट में तूफान ला दिया है।

25-वर्षीय क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी के पिछले दो संस्करणों में 900 से अधिक रन बनाए। उन्होंने 2019-20 सीजन में 928 रन बनाए थे, जबकि पिछले सीजन में 982 रन बनाए थे। वह जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उनके अब तक के आंकड़े 5, 126*, 75, 20 और 162 हैं।

आपको बता दें, सरफराज खान ने 2021-22 में सबसे तेज शतक के लिए एक खास पुरस्कार जीता, इसके अलावा उन्हें 2021-22 और 2019-20 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए स्वर्गीय श्री एसवी राजद्यक्ष ट्रॉफी, 2019-20 और 2021- 22 के रणजी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दत्तू फडकर पुरस्कार से नवाजा गया। दाएं-हाथ के स्टार बल्लेबाज ने MCA इवेंट में जीते सभी पुरस्कारों से भरी टेबल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की।

यहां देखिए सरफराज खान की इंस्टाग्राम पोस्ट

पृथ्वी शॉ ने 9 MCA अवार्ड जीते

पृथ्वी शॉ ने MCA के वार्षिक वार्षिक पुरस्कार समारोह में कुल नौ अवार्ड जीते और सभी ट्रॉफियों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा: “मैं लोगों को केवल यह  बताना चाहता हूं कि वे अपने जीवन में कुछ अच्छा हासिल कर सकते हैं। हम सभी बुरे दौर से गुजरते हैं, लेकिन आपको खुद पर विश्वास करना होगा। अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।”

धवल कुलकर्णी ने 7 MCA अवार्ड जीते

मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने भी MCA के इवेंट में सात पुरस्कार जीते और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

Advertisement