अब क्रिकेट में Batsman नहीं Batter शब्द का होगा इस्तेमाल, MCC ने किया संशोधन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब क्रिकेट में Batsman नहीं Batter शब्द का होगा इस्तेमाल, MCC ने किया संशोधन

महिला क्रिकेट को देखते हुए किया गया ये बदलाव।

Indian Women's Cricket Team
Indian Women’s Cricket Team. (Photo by Simon Galloway/PA Images via Getty Images)

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। MCC अब क्रिकेट के सभी नियमों में Batsman की जगह Batters शब्द का इस्तेमाल करेगी। 22 सितंबर को किए गए इस बड़े बदलाव को एमसीसी की मुहर मिल चुकी है और उनका कहना है कि जेंडर-न्युट्रेलिटी वाले शब्द का उपयोग करने से क्रिकेट की स्थिति और मजबूत होगी। इस खबर की जानकारी MCC ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

इस खबर को लेकर MCC के सहायक सचिव जेमी कॉक्स का कहना है कि “एमसीसी क्रिकेट को सभी के लिए एक खेल मानता है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलते स्वाभाव को पहचानता है। “बैटर” शब्द का उपयोग हमारी साझा क्रिकेट भाषा में एक स्वाभाविक विकास है और खेल में शामिल कई लोगों द्वारा शब्दावली को पहले ही अपनाया जा चुका है। इस फैसले को औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने का यह सही समय है और हमें आज इन परिवर्तनों की घोषणा करते हुए और नियमों के संरक्षक के रूप में प्रसन्नता हो रही है।”

यहां देखिये एमसीसी का ट्वीट

एमसीसी द्वारा किए गए इस बदलाव को तुरंत ही लागू भी कर दिया गया है और lords.org के वेबसाइट पर जितने भी नियम प्रकाशित किए गए हैं उन सभी नियमों में इसको अपडेट कर दिया गया है। इस नियम का संशोधन क्रिकेट ऐप के साथ साथ प्रिंटेड एडिशन पर भी किया जाएगा।

विश्व भर में अब पुरुष क्रिकेट के साथ साथ महिला क्रिकेट को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। लेकिन लोग अभी भी महिला बल्लेबाज के लिए Batsman शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं, जो की सही नहीं है। इसलिए एमसीसी ने ये फैसला किया है कि जिस तरह से Bowler और Fielder जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार अब क्रिकेट में Batsman की जगह Batter शब्द का प्रयोग किया जाएगा।

close whatsapp