पश्चिम बंगाल सरकार ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार को किया अपमानित !

Advertisement

Mohammed Shami of India. (Photo by Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज और बंगाल क्रिकेट का नाम रौशन करने वाले मोहम्मद शमी के परिवार को बंगाल के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक पुरस्कार समारोह के दौरान अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा। किया। दरअसल बंगाल सरकार ने शमी को परिवार सहित ‘खेल सम्मान’ पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया गया था। शमी के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर व्यस्त रहने के कारण उनकी पत्नी इस कार्क्रयम में गई।

Advertisement
Advertisement

आश्चर्यजनक रूप से, निमंत्रण मिलने के बावजूद सरकार ने शमी की पत्नी को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर नहीं बुलाया। जाहिर तौर पर शमी के परिवार वाले इस पूरे मामले से बाद बहुत अपमानित और शर्मिंदा महसूस कर रहे होंगे लेकिन इस बात बवाल ना मचे इसलिए उन्होंने इस बात को आगे नहीं बढ़ाया।

शमी के एक करीबी परिवार के सदस्य ने अपना नाम नहीं बताए जाने के शर्त पर कहा कि, शमी हमेशा से पश्चिम बंगाल का सम्मान करते हैं और इसे अपने राज्य से बढ़कर मानते हैं। ऐसे में सरकार के इस रवैये से उनके परिवार के सदस्य नाराज है।

इस पत्र को पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते है कि इस मामले के बाद बंगाल सरकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है।

md shami invitation

Advertisement