मुशफिकुर रहीम ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था: मेहदी हसन ने अनुभवी खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 35 रन बनाए।

Advertisement

Mehidy Hasan (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम काफी अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए थे। बता दें, अपनी बल्लेबाजी के दौरान मुशफिकुर रहीम ने गेंद पकड़ने की कोशिश की जो सीधा स्टंप्स पर लग रही थी। इसके बाद रहीम को फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया।

Advertisement
Advertisement

पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 35 रन बनाए। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद मेहदी हसन ने मुशफिकुर रहीम का बचाव किया और कहा कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था। हसन ने यह भी कहा कि रहीम जल्द फैसला नहीं ले पाए थे और इसलिए उन्हें आउट दे दिया गया।

NDTV के मुताबिक मेहदी हसन ने कहा कि, ‘देखिए यह जानबूझकर की जाने वाली चीज नहीं है यह उस समय अपने आप हो गया। कोई भी जानबूझकर आउट नहीं होना चाहता। उस समय खेल काफी गंभीर मोड में था और रहीम को कुछ और समझ नहीं आया।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी श्रीलंका के बल्लेबाज को Timed Out दे दिया गया था और वैसा ही कुछ आज रहीम भाई के साथ हुआ। जब बल्लेबाजी की जा रही होती है तब बहुत से फैसला तुरंत लेने चाहिए अगर गेंद स्टंप्स के पास है तो। उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था।’

अगर हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो दूसरा टेस्ट भी जीत जाएंगे: मेहदी हसन

अभी तक बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में भी अपनी पकड़ बनाई हुई हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच में भी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा था और इसी वजह से उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की थी।

मेहदी हसन ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अगर हम सही जगह पर गेंदबाजी करेंगे तो दूसरा टेस्ट भी जीत सकते हैं। हमें स्पिनर्स के खिलाफ काफी परेशानी हुई थी और हम सब जानते हैं कि यहां उनका काफी मदद मिलती है।’

Advertisement