BAN v IND: दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए मेहदी हसन से एक ही ओवर में दो बार हुई अजिबोरगरीब गलती
हसन द्वारा फेंकी गई दोनों गेंदों को अंपायर ने नो बाॅल करार दिया था।
अद्यतन - दिसम्बर 8, 2022 12:29 अपराह्न

टीम इंडिया ने कल 7 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला। बता दें कि बांग्लादेश ने इस मैच को 5 रन से जीतकर वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
वहीं इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। गौरतलब है कि मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन एक ओवर में दो बार स्टंप से जा टकराए। दूसरी तरफ मैदान पर घटी इस घटना को देखकर हर कोई चौंक गया। हसन की इन दोनों ही गेंदों को नो बाॅल करार दिया था। बता दें कि एक मैच के दौरान इस प्रकार का संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है।
भारत को मिली एक बार फिर हार
खैर मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 271 रनों का स्कोर भारत के सामने रखा। हालांकि मैच में बांग्लादेशी टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद मेहदी हसन के 83 गेंदों में 100* और महमूदुल्लाह के 77 रनों की बदौलत, मेजबान टीम एक अच्छा टारगेट भारत के सामने बनाने में सफल रही।
वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं आए। विराट कोहली (5 रन) और शिखर धवन (8 रन) ने एक बार फिर निराश किया।
इसी बीच भारतीय पारी के 21वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मेहदी हसन दो बार स्टंप से टकरा गए और अंपायर ने इन दोनों गेंदों को नो बाॅल करार दिया और भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने फ्री हिट गेंदों पर बाउंड्री लगाई।
साथ ही मैच में श्रेयस अय्यर ने 82 तो अक्षर पटेल ने 56 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में अंगूठे में पट्टी बांधकर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और भारतीय टीम यह मैच 5 रन से हार गई।