मेल जोन्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार, जाने क्या है बड़ी वजह

मेल जोन्स को क्रिकेट जगत में उनकी कमेंट्री कला को लेकर काफी जाना जाता है। उन्होंने ICC के कई मुकाबलों में कमेंट्री की है।

Advertisement

Mel Jones (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के निदेशकों में से एक मेल जोन्स, अपने पद से इस्तीफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जोन्स अब अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है और इसी वजह से वो बोर्ड को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, 2019 में जोन्स निदेशक मंडल में शामिल हुई थी। सबसे खास बात यह थी कि वो 9 निदेशकों में से एक थी। यही नहीं वो एकमात्र थी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव था। वो अपना कार्यालय अक्टूबर माह में छोड़ेंगी क्योंकि उन्होंने फिर से चुनाव में खड़े होने की हामी नहीं भरी है।

मुख्य कारण बताते हुए जोन्स ने कहा कि, ‘मेरी भविष्य की कार्य प्रतिबद्धताएं मुख्य रूप से यह देखते हुए कि मैं वर्षों के कई महीनों के लिए विदेशों में रहूंगी, इसका मतलब है कि मैं इस वर्ष के बाद अपने साथी बोर्ड के सदस्यों का पूरी तरह से साथ देने में विफल रहूंगी। इसीलिए मैंने यह फैसला लिया है।

बता दें, जोन्स को क्रिकेट जगत में उनकी कमेंट्री कला को लेकर काफी जाना जाता है। उन्होंने ICC के कई मुकाबलों में कमेंट्री की है। अभी आने वाले समय में तमाम टूर्नामेंट आयोजित किए जाने हैं और साथ ही महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों का वर्ल्ड कप भी खेला जाना है इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि जोन्स के लिए आने वाला समय काफी व्यस्त रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी खुश हूं और यही चाहती हूं कि लंबे समय तक क्रिकेट की कमेंट्री करती रहूं और साथ ही खेल और इससे संबंधित चीजों में भी मैं अहम योगदान दे पाऊं।

CA के अध्यक्ष लचलान हेंडरसन ने जोन्स को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया

बता दें, जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट और 61 वनडे मुकाबले खेले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने अपना काम एक निदेशक के रूप में भी काफी अच्छी तरह से निभाया है। उन्होंने जोन्स को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

सीए के अध्यक्ष लचलान हेंडरसन ने मीडिया से कहा कि, ‘ उनका अलग तरीके से सोचना और खेल के अनुभव की वजह से आज CA और टीम में भी काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। हम उनकी कामयाबी के लिए खुश हैं और उन्हें धन्यवाद करना चाहते हैं जो भी उन्होंने अमूल्य योगदान हमें दिया।

Advertisement