WBBL Overseas Draft: Harmanpreet Kaur आगे भी रहेंगी मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा, Hayley Matthews को भी मिली टीम में जगह
WBBL Overseas Draft: मेलबर्न के इस कदम से हेले मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर की मजबूत जोड़ी उनकी टीम में लौट आई है।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2023 7:50 अपराह्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आगे भी मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा रहेंगी। दरअसल महिला बिग बैश लीग के विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में उन्हें चुना गया है।
बता दें भारतीय महिला टीम के इस कप्तान को मेलबर्न रेनेगेड्स ने आगे भी अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया है। साथ ही इस टीम का हिस्सा हेले मैथ्यूज भी हैं। दरअसल मेलबर्न रेनेगेड्स ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को भी रिटेन किया है।
मेलबर्न की टीम में हेले मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर की मजबूत जोड़ी लौट आई है
वहीं मेलबर्न के इस कदम से हेले मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर की मजबूत जोड़ी उनकी टीम में लौट आई है। बता दें मैथ्यूज और कौर दोनों को प्लैटिनम पिक्स के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं इन खिलाड़ियों के चयन पर इस फ्रेंचाइजी के कोच साइमन हेल्मोट ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Melbornerenegades.com.au से बातचीत करते हुए साइमन हेल्मोट ने कहा कि, यह एक कठिन निर्णय था कि, क्या हम हरमनप्रीत कौर को पिक थ्री में चुनते हैं, या हम हेले को लेते हैं, सौभाग्य से, यह हमारे लिए काम आया कि हरमनप्रीत अभी भी दूसरे राउंड में उपलब्ध थी, इसलिए हम उसे अभी भी प्लैटिनम पिक के रूप में ले सकते थे। बता दें मैथ्यूज, जो पहले होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलती थी, उन्होंने पिछले सीज़न में रेनेगेड्स के लिए काफी महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया।
उन्होंने बल्ले और गेंद से अपना कौशल दिखाया और सोफी मोलिनेक्स की अनुपस्थिति के दौरान टीम की कप्तानी भी की। वहीं इस बीच, हरमनप्रीत कौर चोट के कारण पिछले सीज़न से चूकने के बाद रेनेगेड्स और डब्ल्यूबीबीएल में वापस लौट आई हैं। डब्ल्यूबीबीएल 7 में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा, जहां वह रेनेगेड्स के लिए टॉप रन-स्कोरर और विकेट लेने वाली गेंदबाज रही।
यहां पढ़ें: बीच एशिया कप ACC ने लिया बड़ा फैसला.! कोलंबो में आयोजित होने वाले मैच अब खेले जाएंगे यहां