मेलबर्न रेनेगेड्स ने जोश ब्राउन को 2 साल की डील के साथ अपनी टीम में किया शामिल

जोश ब्राउन ने बिग बैश लीग 2023-24 में ब्रिसबेन हीट की ओर से भाग लिया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

Josh Brown (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन को 2 साल की डील में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, जोश ब्राउन ने बिग बैश लीग 2023-24 में ब्रिसबेन हीट की ओर से भाग लिया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Advertisement

ब्रिसबेन हीट ने जोश ब्राउन की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से 11 साल बाद इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। अब इस शानदार टूर्नामेंट के आगामी सीजन में जोश ब्राउन को युवा बल्लेबाज Jack Fraser-McGurk के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था और अंक तालिका में वो सातवें पायदान पर थे। हालांकि आगामी सीजन को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

जोश ब्राउन की बात की जाए तो पिछले सीजन में उन्होंने चैलेंजर में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 57 गेंदों में 140 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 लंबे छक्के जड़े थे। ब्राउन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था। यही नहीं इस आक्रामक बल्लेबाज ने फाइनल में 38 गेंद में 53 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली थी। बिग बैश लीग के पिछले सीजन में जोश ब्राउन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 40 के ऊपर के औसत से 366 रन बनाए थे।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने जोश ब्राउन को अपनी टीम में किया शामिल

क्रिकबज के मुताबिक क्वींसलैंड क्रिकेट जनरल मैनेजर- एलिट टीम, प्रदर्शन और Pathways Joe Dawes ने कहा कि, ‘हम लोगों ने जोश ब्राउन को 2 साल के अनुबंध ऑफर में अपनी टीम में शामिल किया था। ब्राउन काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें काफी अच्छा लग रहा है कि उन्होंने हमारी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें कोई शक नहीं है कि जोश के जाने से हमारी टीम को भी तगड़ा झटका लगा है। हालांकि हम उनकी भावना को भी समझते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर से वो हमारी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।’

विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि, ‘ब्रिसबेन के साथ मैंने काफी अच्छा समय बिताया है। उन्होंने मुझे मौका दिया जिसकी वजह से मैं अपने प्रदर्शन को दुनिया के सामने रख पाया। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैं अपनी टीम को बिग बैश लीग की चैंपियनशिप की ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाया। मेलबर्न रेनेगेड्स भी काफी अच्छी टीम है। उनके पास कई शानदार खिलाड़ी है। Fraser-McGurk और Will Sutherland के साथ खेलने के लिए मैं बेताब हूं।’

Advertisement