चेतन शर्मा और उनकी टीम के सदस्यों को BCCI ने किया बर्खास्त, तमाम लोगों ने ट्विटर में लिए इसके मजे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार यानी 18 नवंबर को चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है और इसके लिए नए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं।

Advertisement

Chetan Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार यानी 18 नवंबर को चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है और इसके लिए नए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। यह फैसला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद लिया गया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, भले ही भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के अपने ग्रुप में टॉप किया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस सेमीफाइनल के बाद तमाम विशेषज्ञों ने भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम को टी-20 प्रारूप में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

BCCI ने चयन समिति को किया बर्खास्त

चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अबे कुरुविला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था।

आमतौर पर राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता को 4 साल का कार्यकाल मिलता है जिसमें विस्तार भी शामिल है बशर्ते उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली होना चाहिए। लेकिन यह समिति केवल थोड़े समय के लिए ही सत्ता में थी और यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटे कार्यकालों में से एक है।

हालांकि, जब कुरुविला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद किसी उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं की गई, तो यह एक संकेत के रूप में आया कि राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड चयन समिति को पूरी तरह से बदलना चाहता था। बता दें, चयनकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन करने के लिए नए उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 28 नवंबर निर्धारित की गई है।

चेतन शर्मा के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। द्विपक्षीय सीरीज में ही वो अच्छा प्रदर्शन कर पाए। हालांकि मुख्य टूर्नामेंटों में टीम ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही।

एशिया कप 2022 में भी टीम फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई और श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर यह ट्रॉफी अपने नाम की।

BCCI द्वारा चयन समिति को बर्खास्त किए जाने को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement