आखिर क्यों नहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज रिवर्स लैप या स्वीप शॉट खेलते हैं? जाने मिस्बाह उल हक से इसके पीछे का मुख्य कारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों नहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज रिवर्स लैप या स्वीप शॉट खेलते हैं? जाने मिस्बाह उल हक से इसके पीछे का मुख्य कारण

लोगों ने देखा कि ना तो इस खिलाड़ी को जीने दिया जा रहा है और ना ही इसे मरने के लिए छोड़ा जा रहा है: मिस्बाह उल हक

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को करारा जवाब दिया। बता दें, वसीम अकरम ने मिस्बाह से पूछा कि आखिर क्यों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने रिवर्स लैप या स्वीप मारना छोड़ दिया है। इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपना पक्ष सबके सामने रखा।

मिस्बाह ने कहा कि भारत के खिलाफ 2007 टी-20 विश्व कप फाइनल के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जोखिम लेना बंद कर दिया है। बता दें, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेला था लेकिन वो कैच आउट हो गए थे। इस शॉट के बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

मेरे बाद मारना छोड़ दिया पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने: मिस्बाह उल हक

वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक दोनों एक पैनल बातचीत का हिस्सा थे। वसीम अकरम ने पूछा कि, ‘यह लाखों-करोड़ों का सवाल है। देखिए मैं जानता हूं कि आप बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और आपको अपने खेल के बारे में पता है। यही नहीं आपको अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में भी पता है।

लेकिन हमारे क्रिकेट में मैंने कभी भी किसी को रिवर्स लैप या स्वीप शॉट खेलते हुए नहीं देखा। मुझे पता है कि उनके पास काफी क्रिकेटिंग शॉट्स हैं जैसे मिड-ऑन, मिड-ऑफ, स्क्वायर लेग और मिड विकेट की ओर वो काफी शॉट्स खेलते हैं।’ इसपर मिस्बाह ने कहा कि, ‘मेरे बाद मारना छोड़ दिया है इन्होंने, 2007 फाइनल के बाद।’ अकरम ने इसका जवाब दिया, ‘अच्छा अब मुझे याद आया।’

मिस्बाह उल हक ने आगे कहा कि, ‘लोगों ने देखा कि ना तो इस खिलाड़ी को जीने दिया जा रहा है और ना ही इसे मरने के लिए छोड़ा जा रहा है। जो 15 चौके मारे थे वो किसी को याद नहीं। मैंने जिंदगी में वो शॉट कभी मिस नहीं किया। अगर मैं सामने मारता उधर भी तो फिल्डर थे। अगर स्पिनर गेंद कर रहे हैं और फाइन लेग सर्कल में खड़ा है, मैं उसके ऊपर से मार सकता था वो भी फ्लाइट गेंद को। मेरे खेलने का तरीका ही गलत था।’

close whatsapp