WPL 2023 की वजह से मुझे क्रिकेट को लेकर काफी चीजों के बारे में पता चला: हुमायरा काजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023 की वजह से मुझे क्रिकेट को लेकर काफी चीजों के बारे में पता चला: हुमायरा काजी

हुमायरा काजी को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

MI Humaria Kazi (Pic Source-Twitter)
MI Humaria Kazi (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 सीजन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई लोगों का दिल जीता। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक थी मुंबई इंडियंस की हुमायरा काजी जिन्होंने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनको इस सीजन का टाइटल जिताया।

हाल ही में हुमायरा काजी ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया और साथ में यह भी बताया कि अनुभवी खिलाड़ी जैसे हरमनप्रीत कौर, नताली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज के साथ उन्हें काफी अच्छा लगा और साथ ही उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला।

मुंबई इंडियंस के साथ बातचीत के दौरान हुमायरा काजी से पूछा गया कि आपको इस टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा क्या सीखने को मिला। इसपर युवा खिलाड़ी ने कहा कि जिस तरीके से नताली सीवर ब्रंट ने नॉकआउट मुकाबलों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उसको देख वो काफी खुश हुई और उन्हें यह भी पता चला है कि मुश्किल परिस्थितियों में कैसे अपने ऊपर भरोसा जताना चाहिए।

नताली सीवर ब्रंट के प्रदर्शन को देख मुझे काफी कुछ सीखने को मिला: हुमायरा काजी

मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकार ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की जिसमें हुमायरा काजी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर नताली और अमेलिया से काफी कुछ सीखा। उन्होंने यह बताया कि कैसे मुश्किल परिस्थितियों में आपको अपने ऊपर भरोसा रखना चाहिए। अगर आप एलिमिनेटर मैच देखें तो नेट ने 31 गेंदों में 72 रन की विस्फोटक पारी खेली और फाइनल में उन्होंने 50 गेंदों में 51 रन बनाए। दोनों मैचों में परिस्थितियां काफी अलग थी लेकिन उन्होंने अपने पर भरोसा जताया।

मैंने यह बात पता थी कि अगर वो अंत तक खड़ी रही तो अपनी टीम को वो जरूर जीत दिलवाएंगी। उन्होंने मुझे और भी काफी चीजों के बारे में बताया। जो भी चीज मैंने मुंबई इंडियंस कैंप में सीखी है उसे मैं घरेलू कैंप में भी जारी रखूंगी।’

बता दें, हुमायरा काजी को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने तीन ही मैच खेले जिसमें काजी ने मात्र 8 रन बनाए। RCB के खिलाफ उनकी फील्डिंग की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की।