‘मुंबई मे उन पर बड़ा पैसा लगाया था और उसने….’- कैमरून ग्रीन को लेकर इरफान पठान ने कही बड़ी बात
कैमरून ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 47 गेंदो में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
अद्यतन - मई 22, 2023 6:33 अपराह्न

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। टीम ने मात्र 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर जगह बनाई थी। लेकिन मौजूदा सीजन में वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है।
मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए दावा ठोका था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हार के बाद मुंबई इंडियंस ने 16 अंको के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की।
मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे बड़ी ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने निभाई थी। मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद इरफान पठान ने कैमरून ग्रीन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कैमरून ग्रीन ने निराश नहीं किया- इरफान पठान
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बोर्ड पर लगाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदो में 56 रनों की पारी खेल टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी। जिसके बाद कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदो में 8 चौके और 8 छक्को की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।
आईपीएल लीग में यह कैमरून ग्रीन का पहला शतक भी है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन को 17. 50 करोड़ रूपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी को निराश ना करते हुए करो या मरो मुकाबले में कैमरून ग्रीन ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कहा, ‘MI ने आईपीएल ऑक्शन में बड़ा पैसा लगाया था और बिग हिटर ने निराश नहीं किया। वह मुंबई के लिए एक मैच विजेता हैं उसे आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्योंकि चेन्नई और अहमदाबाद की पिचों पर वानखेड़े की तरह बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
ग्रीन तीसरे नंबर पर आ सकते हैं और सूर्या धीमी पिचों पर नंबर-4 बल्लेबाज हो सकते हैं।’ आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।