RR vs MI: टिम डेविड के गगनचुंबी छक्कों पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

RR vs MI: टिम डेविड के गगनचुंबी छक्कों पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टिम डेविड ने 14 गेंदो में 45 रनों की नाबाद पारी खेली।

Tim David Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
Tim David Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड के 14 गेंदो में 45 रनों की फिनिशिंग पारी के दम पर रोमांचक जीत हासिल की।

टिम डेविड की अविश्वसनीय पारी से मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी ज्यादा प्रभावित दिखे, और तालियों के साथ उनका जमकर अभिवादन करते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आखिरी ओवर में टिम डेविड ने जड़े तीन छक्के

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को झटके जल्दी लगे थे। जब कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) और इशान किशन (28 रन) पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदो में 44 और सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदो में 55 रनों की पारी खेल टीम को रन चेज में बनाए रखा। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जेसन होल्डर को गेंद थमाई। जेसन होल्डर द्वारा डाले गए फाइनल ओवर में टिम डेविड ने लगातार तीन छक्के जड़े और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। टिम डेविड ने जब ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा तब स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी। सचिन तेंदुलकर तालियों के साथ टिम डेविड के इस शॉट का जश्न मनाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें टिम डेविड के छक्के पर सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन का वो वीडियो-

मुंबई इंडियंस ने शुरूआती दो मुकाबलों में हार के बाद जीत की हैट्रिक लगाई थी। लेकिन टीम को वापस से दो मुकाबलों में लगातार करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करते हुए जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस इस वक्त 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला अब 3 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। टीम आगामी मैच में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

close whatsapp