उंगली नहीं उठा रहा....: ऑनफील्ड अंपायर की इस हरकत से नाराज हुए मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज, की यह गलत हरकत - क्रिकट्रैकर हिंदी

उंगली नहीं उठा रहा….: ऑनफील्ड अंपायर की इस हरकत से नाराज हुए मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज, की यह गलत हरकत

इस जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

PBKS vs MI (Pic Source-Twitter)
PBKS vs MI (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं। हालांकि इस मैच में पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को अरशद खान ने काफी बेहतरीन गेंद पर आउट किया। प्रभसिमरन सिंह इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए।

अरशद खान ने प्रभसिमरन को काफी अच्छी फेंकी जिसपर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर इशान किशन की ओर गई जहां उन्होंने भागकर काफी अच्छा कैच पकड़ा। हालांकि जैसे ही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज आउट हुए अंपायर ने उंगली नहीं उठाई। यह देख अरशद खान को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चिल्लाकर कुछ ऐसा कह दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जैसे ही अरशद खान ने प्रभसिमरन को आउट किया वैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा। उनको यह बात अच्छी नहीं लगी कि अंपायर ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के आउट होने पर उंगली नहीं उठाई और उन्होंने चिल्लाकर कहा कि, ‘उंगली नहीं उठा रहा है, इतना बड़ा आवाज आया।’

यह रही वीडियो:

पंजाब किंग्स की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 49* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान शिखर धवन ने 30 रन बनाए जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरशद खान ने 4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस को यह मैच जीतने के लिए 215 रनों की दरकार है।

close whatsapp