पाकिस्तान का दौरा रद्द करने पर अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए माइकल एथर्टन ने कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान का दौरा रद्द करने पर अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए माइकल एथर्टन ने कही यह बात

अक्टूबर महीने में इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को रावलपिंडी में 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।

England. (Photo Source: Getty Images)
England. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान को लेकर इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले 2 हफ्तों से लगातार सुर्खियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाक दौरा रद्द करने के फैसले लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। दरअसल इंग्लैंड की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को अक्टूबर महीने की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा करना था, जिसमें उन्होंने 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को लेकर उसी समय से अंदेशा लगाया जाने लगा था, जब न्यूजीलैंड की टीम ने अचानक दौरा रद्द कर दिया था। इस समय इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस समय यूएई में मौजूद हैं, जहां वह IPL 2021 के फेज-2 में खेल रहे हैं। वहीं इस फैसले को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ECB की आलोचना करते हुए कहा किया बेहद निराशाजनक फैसला है।

माइकल एथर्टन ने द टाइम्स के अपने कॉलम में ECB पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, बोर्ड अपने खिलाड़ियों को एक महीने से अधिक चलने वाले IPL 2021 में खेलने की मंजूरी दे सकता है, लेकिन पाकिस्तान के साथ टी-20 सीरीज के लिए नहीं। यदि सुरक्षा की वजह से इस दौरे को रद्द करने का फैसला है, तो यह पूरी तरह से समझ में आता। लेकिन कोरोना की थकान का कारण बताते हुए यदि यह फैसला लिया गया है तो  एक बात छोटी सी याद रखना है कि दौरा करने वाली टीमों ने पिछले साल जब इंग्लैंड में महामारी चरम पर थीं तब इस खेल को वित्तीय तबाही से बचाने में हमारी मदद की थी।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द से ज्यादा खराब यह फैसला

वहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माइकल एथर्टन ने कहा कि, भारते के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने से कहीं अधिक बुरा यह दौरा रद्द होना है। वहीं अब IPL में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए नॉकआउट स्टेज तक उपलब्ध रहेंगे। यह भारत और इंग्लैंड को पसंद आ सकता है, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि उनके खिलाड़ी अभी भी इस टूर्नामेंट में खेलने से प्रतिबंधित हैं।

अब साल 2022 में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है, जिसमें टीम 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसको लेकर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम ECB अपनी टीम को भेजना का फैसला करती है कि नहीं।

close whatsapp