एशेज सीरीज शुरू होने से पहले माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ को दी महत्वपूर्ण सलाह
एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 25, 2021 6:19 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ को आगामी घरेलू एशेज से पहले एक बड़ा सुझाव दिया है। क्लार्क का मानना है कि स्मिथ को सीरीज के दौरान टीम में कप्तानी की भूमिका निभाते हुए सतर्क रहने और अति उत्साही नहीं होने की सलाह दी है। क्लार्क ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्मिथ को यह समझने की जरूरत है कि टीम में ‘केवल एक कप्तान हो सकता है’।
हाल ही में अपने ऑफ-फील्ड विवाद के बाद टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद स्मिथ कप्तानी लेने के रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का कप्तानी के लिए CA पैनल द्वारा इंटरव्यू लिया गया था।
माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ ने दी अहम सलाह
The Big Sports Breakfast के हवाले से माइकल क्लार्क ने कहा कि, “स्टीव स्मिथ को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जब टिम पेन कप्तान थे तब उनको ज्यादा दखल देने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। स्लिप में खड़े होकर वो फील्डर्स को इधर-उधर कर रहे थे। अगर वो उप कप्तान हैं या फिर नहीं भी हैं तो उन्हें इन चीजों से काफी सावधान रहना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मैदान में केवल एक ही कप्तान रह सकता है। अगर पैट कमिंस कप्तान बनते हैं तो वो खुद आपकी सलाह लेंगे लेकिन फैसला लेना उनका काम है।” क्लार्क ने 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की एक घटना को भी याद किया, जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की पारी के दौरान क्रीज को खराब करने के लिए स्मिथ को ट्रोल किया गया था।
क्लार्क ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि स्टीव स्मिथ समझते हैं कि यह कितना बड़ा होने वाला है। भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्हें इसकी एक छोटी सी झलक तब मिली जब उन्होंने पिच को खराब कर दिया और इसे सबसे बड़ा धोखा कहा गया। मुझे नहीं लगता कि वह समझता है कि यह उस पर कितना भारी पड़ने वाला है।”