माइकल क्लार्क ने कहा यदि जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूँ - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल क्लार्क ने कहा यदि जरूरत पड़ी तो मैं वापसी कर सकता हूँ

Former Australian captain Michael Clarke. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Former Australian captain Michael Clarke. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि पिछले 24 घंटे के अंदर क्रिकेट जगत में जो भी कुछ हुआ है उसके बाद सभी कि नजरें इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रही टेस्ट सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच में जाकर टिक गयीं है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने जो भी घटना कि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की हर जगह पर आलोचना हो रही है.

बेनक्रॉफ्ट ने जब इस बात को देख लिए कि उनको गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए बड़ी स्क्रीन पर देख लिया गया तो वह पीले रंग के उस कपड़े को छुपाने लगे और उसके बाद जब अंपायर ने उनसे जाकर बात कि तो उन्होंने उस दौरान इस बात से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया, लेकिन इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में इस पूरी घटना को कबूल करते हुए खुद को दोषी बताया जिसके बाद उनकी हर जगह पर आलोचना हो रही थी और इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क ने भी ट्विट कर काफी बड़ी बात लिख दी.

मैं वापसी कर सकता हूँ

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने इस पर अपना काफी गुस्सा दिखाते हुयें ट्विट किया इसके अलावा क्लार्क अभी भी इस बात को मानते है कि स्मिथ को अभी भी टीम की कप्तानी को जारी रखना चाहिए क्योकिं इन सबके पीछे कई कारण है और इस पूरे विवाद से वह ही टीम को बाहर निकाल सकते है.

इसके अलावा क्लार्क ने इस बात को भी कहा कि यदि उन्हें दुबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करनी पड़ी तो वह अपनी टीम को इस विवाद से निकालने के लिए वापस आ सकते है जिस पर क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि “यदि मुझसे अभी भी पूछा जाएँ कि कप्तानी इस स्थिति में किसे देनी चाहिए तो मैं स्मिथ को ही कप्तान बने रहने देना चाहता हूँ. ऑस्ट्रेलिया मेरे दिल में है. मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही बड़ी गलती कि गयीं है मुझे लगता है कि अभी सब ठीक होना चाहिए कुछ समय के बाद.” क्लार्क ने ये सारी बातें चैनल नाइन से बात करते हुए कहीं.

सज़ा मैच ऑफिशियल को देनी है

इस सब विवाद के बाद क्लार्क से जब पूछा गया कि इस पर क्या सजा मिलनी चाहिए तो इस पर उन्होंने कहा कि “ये मैच ऑफिशियल और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तय करना हैं. मैं इस इस स्थिति से टीम को निकालने में मदद कर सकता हूँ मुझसे इस बारे में कहा जता है.”

close whatsapp