होल्डिंग ने पाकिस्तान दौरे को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट की लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

होल्डिंग ने पाकिस्तान दौरे को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट की लगाई क्लास

पाकिस्तान ने कोरोना के मुश्किल दौर में टीकाकरण से पहले किया था इंग्लैंड का दौरा- होल्डिंग।

Michael Holding
Michael Holding. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)Michael Holding on England for pulling out of Pakistan tour

हाल ही में सुरक्षा का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके कुछ समय बाद ही इंग्लैंड ने भी सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान आने से मना कर दिया और सीरीज को रद्द कर दिया। इसके बाद पाक क्रिकेट को काफी ज्यादा नुकसान और निराशा हुई थी। इन सबके बीच अब वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड क्रिकेट को दौरा रद्द करने पर लताड़ लगाई है।

माइकल होल्डिंग की खरी-खरी

लगातार 2 दौरे एक साथ रद्द होने से पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा, साथ ही एक बार फिर देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इन दोनों देशों की टीमों के साथ पाकिस्तान को टी-20 मुकाबले भी खेलने थे, जो विश्व कप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम माने जा रहे थे। इसी कड़ी में अब माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड को काफी कुछ याद दिया है।

*पाकिस्तान ने कोरोना के मुश्किल दौर में टीकाकरण से पहले किया था इंग्लैंड का दौरा- होल्डिंग।
*इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर काफी गलत किया- माइकल होल्डिंग।
*होल्डिंग के मुताबिक, इंग्लैंड भारत के साथ ऐसा कभी नहीं करता, जिसका कारण BCCI का पैसा है।
*साथ ही माइकल होल्डिंग ने कहा कि इंग्लैंड बोर्ड अपने बयान के पीछे छुप रहा है।

सीरीज रद्द करने के लिए सुरक्षा का दिया गया था हवाला

सबसे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से बड़ा झटका लगा था, जहां कीवी टीम ने टॉस से ठीक पहले खेलने से इंकार कर दिया था और बाद में दौरा रद्द कर पाकिस्तान से लौटने का फैसला किया था। उसके कुछ समय बाद ही इंग्लैंड ने आने से मना कर दिया था।

*न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान खेलता 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज।
*इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने थे 2 टी-20 मैच।
*इंग्लैंड की महिला टीम को भी करना था पाकिस्तान का काफी लंबा दौरा।

close whatsapp