टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले माइकल हसी और डेविड सेकर इंग्लैंड की कोचिंग टीम में हुए शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले माइकल हसी और डेविड सेकर इंग्लैंड की कोचिंग टीम में हुए शामिल

डेविड सेकर साल 2010 से 2015 तक इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

Michael Hussey and David Saker (Image Source: Getty Images)
Michael Hussey and David Saker (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग सेट-अप के दो पूर्व सदस्य माइकल हसी और डेविड सेकर 13 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कोचिंग टीम में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों की अलग-अलग भूमिकाएं होगी और कार्यकाल अलग-अलग होगा।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 14 सितंबर को घोषणा की हैं कि उन्होंने अपने सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट की सिफारिशों पर माइकल हसी और डेविड सेकर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोचिंग सेट-उप में दो अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल किया है।

एक तरफ जहां माइकल हसी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया, वहीं दूसरी ओर डेविड सेकर आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम के साथ बतौर कोचिंग सलाहकार जुड़ेंगे।

माइकल हसी और डेविड सेकर इंग्लैंड की कोचिंग टीम से जुड़ेंगे

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड सेकर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर माइकल हसी को उनके सपोर्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

डेविड सेकर, जो साल 2010 से 2015 तक इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं, पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली सात मैचों की T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से बतौर सलाहकार जुड़ेंगे। जबकि 47-वर्षीय माइकल हसी, जिनका खेल के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के साथ मध्य-क्रम के बल्लेबाज के रूप में शानदार करियर रहा, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड की कोचिंग टीम से बतौर कोचिंग सलाहकार जुड़ेंगे।”

आपको बता दें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सात मैचों की T20I सीरीज कराची में 20 सितंबर से शुरू होगी, जबकि जोस बटलर की टीम पर्थ में 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की शुरुआत करेगी।

close whatsapp