इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली की तारीफों के पुल बांधे
अद्यतन - फरवरी 10, 2018 7:14 अपराह्न
दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली जो कि अपने शानदार प्रदर्शन से अकसर सुर्खियों में रहते हैं भारत मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां अभी 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है और कप्तान विराट कोहली मौजूदा वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इस जबरदस्त प्रदर्शन में अब तक उन्होंने 3 मैचों में 318 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक शामिल है.
विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रशंसा की है जहां विराट कोहली की खेल की तारीफ पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों ने की है जहां इसी क्रम में एक और महान क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी का नाम जुड़ गया है जिन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की.
हसी ने कहा कि विराट कोहली एक युवा खिलाड़ी हैं और बहुत कम मैच खेलने के बाद भी अब तक 55 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक लगा चुके हैं यह एक स्पेशल खिलाड़ी है जिन्हें शायद रिकॉर्ड तोड़ना काफी पसंद है क्योंकि कोहली लगभग हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहते हैं जहां हंसी नहीं आ रही कहां की विराट कोहली साल 2016 के बाद और ज्यादा निखरकर सशक्त खिलाड़ी बन गए हैं साथ ही वर्तमान खिलाड़ियों में हर कोई को यह खिलाड़ी पीछे छोड़ता गया है.
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट एकदिवसीय और टी-20 में सबसे अच्छे रन बनाने वाले बल्लेबाज है जिनका बल्लेबाजी का औसत तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक रहा है जो कि कोई और खिलाड़ी का नहीं रहा है और इनकी तुलना इंग्लैंड के जो रूट ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से करना बिल्कुल ही ठीक नहीं होगा.