माइकल वॉन और शेन वार्न दोनों ने एक स्वर में कहा,ऑस्ट्रेलिया डाॅर्सी शाॅर्ट से ओपनिंग क्यों नहीं कराता

Advertisement

(Photo by Chris Hyde/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को भारत ने बहुत ही रोमांचक अंदाज में छह विकेट से जीत लिया था। इस मैच के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों ने अपनी-अपनी राय से ऑस्ट्रेलिया की टीम के फैसले पर सवाल उठाए हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान एरोन फिंच आजकल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

डी आर्सी शॉर्ट का बीबीएल में प्रदर्शन धमाकेदार रह चुका है

ऑस्ट्रेलिया के डाॅर्सी शाॅर्ट प्रदर्शन बिग बैश लीग में बहुत ही शानदार रहा है। बीबीएल में लगातार दो सेशन में डी आसी शॉर्ट ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कायम किया है। होबार्ट हरीकेन्स की ओर से इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने 53.08 की औसत से 637 रन बनाये हैं। कैथरीन के रहने वाले बाये हाथ के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी लाभ मिलेगा:वॉन

इस समय टीम के कप्तान एरोन फिंच फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को चाहिये कि वह डाॅर्सी शाॅर्टसे ओपन कराये और फिंच को निचले क्रम में उतारे । इससे टीम को काफी फायदा होगा। यह बात अपने ट्वीट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कही। उन्होंने कहा कि इस सफल बल्लेबाज को बीच में उतारने से उसका रिदम बिगड़ जाता है और वह अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाता है।

क्या शॉर्ट को ऊपर भेजा जाएगा: शेन वार्न

माइकल वॉन के इस ट्वीट का समर्थन करते ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि मुझे भी डाॅर्सी शाॅर्ट के बारे में लिया गया फैसला समझ में नहीं आता है। मैं टीम मैनेजमेंट के फैसले से सहमत नहीं हूं। टॉप आर्डर में डीआर्सी शार्ट की डायनामाइट बैटिंग रहती है और वह अपनी बॉलिंग से टीम को एक्स्ट्रा लाभ पहुंचा सकते हैं। शेन वार्न का कहना है कि शॉर्ट इस समय अपनी फुल फॉर्म में हैं, टीम को इसका लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वह कुछ मैचों में टीम में टॉप आर्डर में खेल सकता है।

Advertisement