माइकल वॉन क्यों कर रहे हैं भारतीय टीम का समर्थन?

माइकल वॉन के माने तो स्टोक्स के ना होने से इंग्लैंड को होगा बड़ा नुकसान।

Advertisement

(Photo by Visionhaus/Getty Images)

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल होते हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर वॉन ने बयान दिया है, लेकिन इस बार उनका यह बयान भारतीय फैन्स को जरूर पसंद आएगा। वॉन का ये बयान सीरीज जीत से जुड़ा है।

Advertisement
Advertisement

माइकल वॉन के अनुसार भारत जीत रहा है सीरीज

कभी पिच पर सवाल उठाना तो कभी किसी खिलाड़ी को अपने निशाने पर लेना, इन चीजों को लेकर ज्यादातर माइकल वॉन खबरों में रहते हैं। लेकिन इस बार वॉन टीम इंडिया को सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार बता रहे हैं, जिसके बाद उनके इस बयान की चर्चा हर जगह तेज हो गई है।

*वॉन के मुताबिक, भारत 3-1 से अपने नाम करेगा सीरीज।
*अश्विन और जडेजा की रहेगी सीरीज में अहम भूमिका- वॉन।
*भारत के पास सीरीज जीतने का ये है शानदार मौका- वॉन।

माइकल वॉन के मुताबिक इंग्लैंड को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी

इंग्लैंड की टीम फिलहाल हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स के अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने से टीम को बड़ा झटका लगा है। साथ ही माइकल वॉन के मुताबिक, टीम के लिए स्टोक्स का ना होना सबसे बड़ा नुकसान होगा।

*न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टोक्स के ना होने के कारण हारा था इंग्लैंड- माइकल वॉन।
*स्टोक्स के ना होने से टेस्ट सीरीज में मेजबानों को खलेगी ऑलराउंडर की कमी- वॉन।
*माइकल वॉन के मुताबिक, स्टोक्स के ना होने से बिगड़ गया है टीम का संतुलन।

बेन स्टोक्स क्यों नहीं खेल रहे हैं सीरीज?

इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के साथ अहम टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं। स्टोक्स ने यह ब्रेक मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए लिया है। दूसरी ओर, क्रिकेट जगत के लोग स्टोक्स के इस फैसले का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं और स्टोक्स का साथ दे रहे हैं।

Advertisement