CWC 2023: माइकल वॉन ने विराट कोहली की तुलना लियोनेल मेसी के साथ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: माइकल वॉन ने विराट कोहली की तुलना लियोनेल मेसी के साथ करते हुए की बड़ी भविष्यवाणी

माइकल वॉन ने कहा कि "महान खिलाड़ी हमेशा वर्ल्ड कप में जलवा दिखाते हैं"।

Virat Kohli and Lionel Messi. (Image Source: X)
Virat Kohli and Lionel Messi. (Image Source: X)

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैचों में तीन अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 354 रन बनाए हैं।

इस टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच फिनिश करते देखना फैंस के लिए एक शानदार अनुभव रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के इसी बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार की तुलना अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से करते हुए कहा कि “महान खिलाड़ी हमेशा वर्ल्ड कप में जलवा दिखाते हैं”।

माइकल वॉन ने Virat Kohli की तुलना Lionel Messi से की

आपको बता दें, कोहली ने जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 85, 55*, 16, 103* और 95 के स्कोर दर्ज किए हैं। कोहली अब सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों (49) के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक पीछे हैं, और माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि वह इसी वर्ल्ड कप में महान क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। कोहली जारी वर्ल्ड कप 2023 में लखनऊ में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।

यहां पढ़िए: CWC 2023: विराट कोहली ने IND vs ENG मैच से पहले अपनी सफलता के पीछे के सीक्रेट का खुलासा किया

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा: “लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है। अगर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले विराट 49वां और फाइनल में 50वां शतक बना ले, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। यह नियति में है। मैंने सच में इसे सोशल मीडिया पर डाला – महान, महान खिलाड़ी हमेशा वर्ल्ड कप में आते हैं।

यह उनकी लिगेसी को परिभाषित करता है। फुटबॉलरों को देखिए, लियोनेल मेस्सी को अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप जीतना था और उन्होंने ऐसा किया। विराट पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं लेकिन वह जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, उसे देख आप कह सकते हैं कि वह खिताब जीतना चाहते हैं।”

यहां देखिए माइकल वॉन का प्रेडिक्शन-

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-