माइकल वॉन IPL की 2 नई टीमों के जरिए सुर्खियां बटोरने में जुटे

2 नई टीमों के साथ IPL और भी ताकतवर बन गया है- वॉन।

Advertisement

Mahendra Singh Dhoni And Michael Vaughan (Image Credit-Twitter)

कल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL की 2 नई टीमों का ऐलान किया था, इस बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस पर बयान देकर सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वॉन ने 2 नई टीमों के जुड़ने को लेकर अपनी राय रखी, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने इस लीग को लेकर बयान दिया हो, इससे पहले भी कई बार वो इस लेकर ट्वीट कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

माइकल वॉन ने IPL को बताया सबसे ताकतवर

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान और उनके ट्वीट जमकर खबरों में रहते हैं। कई बार टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर भी इस पूर्व कप्तान पर कड़ा निशाना साधते हैं। लेकिन इस बार वॉन IPL का गुणगान कर रहे हैं और साथ ही इस पूर्व कप्तान ने IPL में 2 नई टीमों शामिल होने के बाद एक खास ट्वीट भी किया है और अपनी राय रखी है।

*2 नई टीमों के साथ IPL और भी ताकतवर बन गया है- वॉन।
*अगले साल लीग में अब और भी ज्यादा मैच होंगे- माइकल वॉन ।
*साथ ही माइकल वॉन ने लिखा कि 2022 से टूर्नामेंट और लंबा होगा।
*वॉन के इस ट्वीट पर आ चुके हैं 20 हजार से ज्यादा लाइक।

IPL की टीमों को लेकर किया गया ट्वीट

IPL में 2 नई टीमों की हुई एंट्री

BCCI ने अगले सीजन के लिए IPL में अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों को शामिल किया, जिसे लेकर काफी देर तक और कई कंपनियों ने बोलियां लगाई थी। लेकिन आखिर में RPSG ग्रुप ने लखनऊ और CVC कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम को अपने नाम कर लिया। RPSG ग्रुप ने इस नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा लखनऊ के लिए बोली लगाई जो 7,090 करोड़ रुपए थी। वहीं, CVC कैपिटल ने अहमदाबाद शहर की टीम के लिए 5,166 करोड़ रुपए की बोली लगाई।

Advertisement