न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 423 रनों से बड़ी हार के बाद, पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड टीम की लगाई जमकर क्लास
हालांकि, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
अद्यतन - Dec 17, 2024 5:19 pm

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा हाल में ही समाप्त हुआ। हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए मैच को 423 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी मुकाबले में बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई। हालांकि, इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
दूसरी ओर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तीसरे टेस्ट मैच में इस बड़ी हार के बाद, टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) का बड़ा बयान सामने आया है। खराब बल्लेबाजी के लिए वाॅन ने इंग्लैंड को विराट कोहली और रोहित शर्मा से सीखे लेने की सलाह दी है।
माइकल वाॅन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, द टेलीग्राफ में लिखे अपने एक काॅलम में वाॅन ने कहा- भारत ने गेंदों को स्किड करने दिया, और इंग्लैंड की पिचों पर उतना उछाल नहीं होता। इसलिए, मुझे उस सीरीज के बारे में ज्यादा चिंता नहीं है।
लेकिन इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को यह एहसास होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया में उछाल के साथ, वे पैरों की थोड़ी सी हलचल के साथ गेंद पर हाथ नहीं फेंक सकते। ब्रिस्बेन में विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखें। दोनों अपने हाथों को शरीर से दूर रखकर खेलते हुए आउट हुए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो इससे खेल में शरारतें आती हैं और इससे बहुत खतरा पैदा होता है।
वाॅन ने आगे कहा- मैं चाहूंगा कि इंग्लैंड एक महान टीम बने लेकिन ऐसा तभी होता है, जब टीमें बड़ी सीरीज जीतती हैं। न्यूजीलैंड में जीत पर उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। उनका आकलन इस आधार पर किया जाएगा कि अगली गर्मियों में भारत के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में क्या होगा। उन्होंने सही समय पर दो टेस्ट मैच जीते हैं, लेकिन महान टीमें यहीं नहीं रुकतीं, वे अपना काम खत्म करती हैं। वे 423 रनों से नहीं हारतीं।