माइकल वॉन ने एशेज को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दिया बड़ा सुझाव

पांच मैचों की एशेज सीरीज इस साल 8 दिसंबर से खेला जाना है।

Advertisement

Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को एक अहम सलाह दी है। वॉन का मानना है कि उन खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2021 में होने वाले एशेज सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरी प्रतिबद्धता दिखाने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर जाकर हरा पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

यूके टेलीग्राफ के लिए कॉलम में पूर्व कप्तान वॉन ने लिखा है कि इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने के लिए एक ही रास्ता है है कि वो जल्द से जल्द इसके लिए प्रतिबद्ध हों और एशेज के लिए खिलाड़ियों के ग्रुप को तैयार करें।

अपने कॉलम में माइकल वॉन ने एशेज को लेकर क्या कहा

माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा कि “हमारे पास अगले साल फिर से टी-20 वर्ल्ड कप है लेकिन एशेज के लिए चार साल बाद दौरा होगा। मैं किसी खिलाड़ी से यह सुनना पसंद करूंगा कि एशेज के लिए टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ रहा हूं। इससे संदेश जाएगा कि टेस्ट क्रिकेट के क्या मायने हैं।”

वॉन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “टी-20 क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट के ऊपर चुनने वाले खिलाड़ियों से मुझे कोई समस्या नहीं है। यह उनकी पसंद है लेकिन इसके लिए ईमानदार रहना चाहिए। मैं यह देखकर थक गया हूं जब वे कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट टॉप पर है लेकिन उनके एक्शन में यह नजर नहीं आता। अगर टेस्ट क्रिकेट सच में शिखर है, तो दिखाओ और इस वर्ल्ड कप का बलिदान देते हुए ऑस्ट्रेलिया जाओ।”

इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलने के लिए जाना है। लेकिन, इससे पहले खबर ये आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के क्वारंटाइन के सख्त नियमों को देखते हुए कुछ इंग्लिश खिलाड़ी दौरे से अपना वापस ले सकते हैं। एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। 

Advertisement