युजवेंद्र चहल को ऑक्शन में न खरीदने का अब तक है RCB को मलाल..! माइक हेसन ने किया बड़ा खुलासा

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

Advertisement

Yuzvendra Chahal & Mike Hesson (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था। चहल 2014 से 2021 तक RCB का हिस्सा रहे, और टीम के प्रमुख विकेटटेकिंग गेंदबाज थे। चहल पिछले तीन सालों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, और कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। वह आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।

Advertisement
Advertisement

युजवेंद्र चहल को रिटेन न करने का फैसला RCB को आज तक खटकता है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने चहल को रिटेन न करने के फैसले के पीछे का बड़ा कारण बताया है।

हम युजी के लिए नहीं जा सकते थे- माइक हेसन

माइक हेसन ने खुलासा किया कि आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन करना था, जिससे उन्हें ऑक्शन में अतिरिक्त 4 करोड़ और मिलते। फ्रेंचाइजी का टारगेट ऑक्शन में चहल और हर्षल पटेल दोनों को खरीदने का था, लेकिन ऑक्शन में जिस ऑर्डर से खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई, उससे उनकी सारी योजनाएं बेकार हो गई।

माइक हेसन ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘वह (चहल) एक कमाल गेंदबाज है और मुझे लगता है कि जब आप हर साइकल में आते हैं तो आपको यह तय करना होता है कि आप किसे रिटेन करेंगे। यह उन चीजों में से एक है जहां यदि आप केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं, तो ऑक्शन में अतिरिक्त चार करोड़ मिलते हैं।’

माइक हेसन ने आगे कहा,  ‘हमें हर्षल और युजी दोनों को पाने का मौका मिला। लेकिन तभी ऑक्शन का ऑर्डर आ गया और युजवेंद्र चहल 65वें नंबर पर थे, युजी के बाद कोई और स्पिनर नहीं था जिसमें हमारी दिलचस्पी थी। अगर हमें युजी नहीं मिलता तो हम हसरंगा को खरीदने में रुचि रखते थे। इसलिए हमने उसके लिए बोली लगाई और फिर हसरंगा के टीम में आने के बाद हम युजी के लिए नहीं जा सकते थे।’ 

हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और न ही वानिंदु हसरंगा इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है। RCB आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम 8 मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।

Advertisement