दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व आईसीसी मैच रेफरी का 77 साल की उम्र में हुआ निधन

माइक प्रॉक्टर के दिल की सर्जरी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और तमाम डॉक्टर की टीम उन्हें बचाने में असफल रही।

Advertisement

Mike Procter (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर माइक प्रॉक्टर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। माइक प्रॉक्टर के दिल की सर्जरी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और तमाम डॉक्टर की टीम उन्हें बचाने में असफल रही।

Advertisement
Advertisement

माइक प्रॉक्टर को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है। माइक प्रॉक्टर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 7 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 25.11 के औसत और 59.16 के इस स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन का था। गेंदबाजी की बात की जाए तो माइक प्रॉक्टर ने 15.02 के औसत से 41 विकेट अपने नाम किए थे। माइक प्रॉक्टर की पत्नी का नाम Maryne है और उनकी दो बेटियां भी है।

माइक प्रॉक्टर ने अपने सातों टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले थे। माइक प्रॉक्टर ने अपना आखिरी मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला था जहां दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों से हराया था। भले ही माइक प्रॉक्टर का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा था लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका कोई तोड़ नहीं था।

माइक प्रॉक्टर ने 410 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 1417 विकेट झटके। यही नहीं माइक प्रॉक्टर ने 36 के ऊपर के औसत से 21936 रन बनाए थे जिसमें 48 शतक उनके नाम थे।

दक्षिण अफ्रीका टीम की कोचिंग भी कर चुके थे माइक प्रॉक्टर

बता दें, माइक प्रॉक्टर की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका ने 1992 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी कोचिंग की भी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।

यही नहीं माइक प्रॉक्टर ने 2002 से 2008 तक आईसीसी मैच रेफरी की भी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। माइक प्रॉक्टर को हमेशा ही एक आक्रामक बल्लेबाज और विकेट टेकर गेंदबाज माना गया था। तमाम लोग माइक प्रॉक्टर के निधन से काफी दुखी है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर के निधन को लेकर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने सोशल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

Advertisement