जोफ्रा आर्चर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और एशेज में न खेल पाने का दर्द किया बयां - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोफ्रा आर्चर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और एशेज में न खेल पाने का दर्द किया बयां

जोफ्रा आर्चर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर भी बात की हैं।

Jofra Archer
Jofra Archer. (Photo by Gareth Copley/Getty Images for ECB)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए तत्काल ही सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया और उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में मदद की। जोफ्रा आर्चर एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिसकी गति से बल्लेबाज थरथरा जाते हैं, और उनका गेंद पर नियंत्रण कमाल का है।

लेकिन इन दिनों जोफ्रा आर्चर क्रिकेट के मैदान खासकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। जिसमें पहले उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा IPL 2021 के दूसरे फेज और फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ जोफ्रा आर्चर को एशेज से भी बाहर रहना पड़ा था।

जोफ्रा आर्चर को टी 20 वर्ल्ड कप 2021 और एशेज में भाग नहीं लेने का पछतावा है क्योंकि उन्हें लगता हैं उनकी उपस्थिति से इंग्लैंड को इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मदद मिल सकती थी। तेज गेंदबाज को लगता हैं कि वह तेज गति के अनुकूल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में प्रभावी हो सकते थे।

बता दें, इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमी-फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, वहीं उन्हें एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शर्मनाक 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।

एशेज में नहीं खेलने में काफी बुरा लगा

जोफ्रा आर्चर ने स्पोर्ट्समेल के हवाले से कहा, “मुझे जो सबसे कठिन दो चीजों का सामना करना पड़ा, वह टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज में नहीं खेलना था। इसके अलावा बाकि सब अच्छा रहा है। अगर बात करे एशेज की तो, मुझे लगा कि मैंने सभी को थोड़ा निराश कर दिया है, क्योंकि सीरीज में तेज गेंदबाजों ने 90 प्रतिशत विकेट लिए हैं, लेकिन आप जानबूझकर चोटिल नहीं होते हैं।”

उन्होंने कहा, “बेशक, मैं इंग्लैंड टीम को सफल बनाने का हिस्सा बनना चाहता हूं, लेकिन इस पिछले साल ने मुझे सिखाया है कि आप जो चाहें जो कुछ भी योजना बना ले, लेकिन फिर ऐसा कुछ होता हैं कि सब कुछ बदल जाता है।”

जोफ्रा आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के समय को लेकर निश्चित नहीं है। उन्होंने कहा, “अपने भीतर, मुझे पता है कि मैं अभी तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि मैं कब मैच खेलूंगा, मैं बस खुद को तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने काफी देर तक इंतजार किया है, इसलिए अब जल्दबाजी करने का कोई मतलब नहीं है।”

close whatsapp