IPL में खेलने के लिए मिचेल मार्श ने अपने ही टीम को चोट बहाना बनाकर दिया धोखा!
2010 में IPL डेब्यू करने वाले मिचेल मार्श ने अबतक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 21 मैच ही खेले हैं।
अद्यतन - Mar 30, 2022 6:37 pm

चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से बाहर होने के बाद अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होंगे। बता दें कि, मार्श को 27 मार्च (रविवार) को फील्डिंग अभ्यास करने के दौरान चोट लगी थी। जिस वजह से वह पहले एकदिवसीय मैच से भी बाहर हो गए जहां ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने हुई मेगा ऑक्शन में उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया था। दाएं हाथ का बल्लेबाज अब फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट की देखरेख में अपनी रिकवरी करेगा, जो आईपीएल 2020 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं।
मिचेल मार्श जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे- क्रिकैट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा कि, “मार्श दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड के साथ जुड़ने के लिए भारत की यात्रा करेंगे, जहां वो अपना इसोलेशन पूरा करने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और वर्तमान न्यू साउथ वेल्स के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट के साथ फिटनेस पर काम करेंगे।”
बता दें कि, “ मार्श मूल रूप से अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए पहले तीन मैचों से बाहर रहने वाले थे क्योंकि वह तीन एकदिवसीय और एक टी20ई में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। इस बीच मिचेल मार्श ने कहा कि, “यात्रा और इसोलेशन के बिना रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होना सबसे अच्छा तरीका है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाने से निराश हूं लेकिन अपने अगले दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिर से शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं।”
मार्श के आईपीएल करियर की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 21 मैचों में कुल 225 रन बनाए हैं। हालांकि यह आंकड़े उनके प्रतिभा को नहीं दर्शाती है, क्योंकि इस लीग में उनका औसत केवल 17.31 है। गेंदबाजी में, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अब तक कुल 20 विकेट लिए हैं।