CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में जीता स्वर्ण पदक, मिचेल स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा हीली ने साथ में मनाया जश्न

ऐसा पहली बार नहीं है जब स्टार्क अपनी पत्नी हीली को प्रोत्साहित करने मुकाबला देखने आए हो। इससे पहले भी 2022 महिला वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी तब भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज वहां मौजूद थे।

Advertisement

Mitchell Starc and Alyssa Healy. (Photo by Darrian Traynor/Getty Images)

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से यह मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ इस मेगा इवेंट में अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल में ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत का जश्न मनाते हुए कुछ तस्वीरों को साझा किया है। इन्हीं तस्वीरों में से एक में देखा जा सकता है कि स्टार्क और हीली दोनों स्वर्ण पदक को पकड़े हुए तस्वीर खिंचवा रहे हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब स्टार्क अपनी पत्नी हीली को प्रोत्साहित करने मुकाबला देखने आए हो। इससे पहले भी 2022 महिला वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी तब भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज वहां मौजूद थे।

फाइनल मुकाबले में नहीं चला हीली का बल्ला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम की ओपनर बेथ मूनी ने 41 गेंदों में 61 रन की आक्रमक अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में एलिसा हेली का बल्ला शांत रहा और वो 12 गेंदों में मात्र 7 रन के निजी स्कोर में आउट हो गई। रेणुका सिंह ने उनका विकेट झटका। मूनी के अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 36 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने मात्र 22 रन पर अपने दोनों ओपनरों को गंवा दिया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। रोड्रिगेज (33) का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 152 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 43 गेंदों में 65 रन बनाए।

बता दें, भारतीय टीम के आखिरी 5 विकेट मात्र 14 रन पर गिरे। रजत पदक जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

Advertisement