चोटिल तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां

मिचल स्टार्क ने पहले मुकाबले में 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

Advertisement

Mitchell Starc. (Photo by Michael Dodge – CA/Cricket Australia/Getty Images)

7 जून को कोलंबो में खेले गए श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। हालांकि, दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क उंगली में चोट लगने की वजह से दूसरे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

मिचल स्टार्क ने उंगली में पट्टी बांधकर गेंदबाजी की थी

जोश हेजलवुड ने स्टार्क की चोट को लेकर क्रिकेट.कॉम.एयू में कहा कि, “ये काफी अजीब था। जूते का स्पाईक्स उनकी उंगली पर लग गया था जिसकी वजह से उनकी उंगली थोड़ी सी कट गई थी। उन्होंने पहले टी-20 में तो पट्टी बांधकर गेंदबाजी कर ली थी लेकिन दूसरे मुकाबले में उनको काफी परेशानी हो सकती है।”

अब स्टार्क के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया झाए रिचर्डसन, सीन एबॉट या युवा स्पिनर मिचल स्वेपसन को दूसरे टी-20 मुकाबले में मौका दे सकती है। ये मुकाबला 8 जून को कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने धोया श्रीलंका को

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवरों में लगातार विकेट गिरने की वजह से वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इसकी वजह से वह 19.3 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट झटके। साथ ही मिचल स्टार्क ने भी 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 129 रन के लक्ष्य को बिना विकेट खोए मात्र 14 ओवरों में ही बना लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वार्नर ने 44 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं कप्तान एरोन फिंच ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीतकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement