महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करने पहुंचे मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को सपोर्ट करने न्यूजीलैंड पहुंचे।

Advertisement

Mitchell Starc and Alyssa Healy. (Photo Source: Twitter/7Cricket)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था। टूर्नामेंट में नाबाद रहने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मुकाबले में पसंदीदा टीम के रूप में मैदान पर उतरी, और अपना सातवां वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को सपोर्ट करने स्टैंड में एक खास खिलाड़ी पहुंचे और वह कोई और नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क थे।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, जिन्हे आखिरी बार पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए देखा गया था वो, अपनी पत्नी और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे, जो अब तक इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

स्टार्क को कई बार क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेल का आनंद लेते हुए देखा गया। यह मुकाबला कई मायनों में स्टार्क के लिए खास रहा ,सबसे पहले उनकी पत्नी हीली ने इस म मैच में शानदार शतक जड़ा, वहीं बाद में उनकी टीम इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतने में कामयाब रही।

यहां देखिए मिचेल स्टार्क का वो वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब स्टार्क विश्व कप फाइनल में स्टैंड से हीली का समर्थन कर रहे हैं। तेज गेंदबाज ने महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 2020 एकदिवसीय सीरीज से बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया था। हीली ने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 39 गेंदों में 75 रन बनाए। नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

वहीं 2022 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलिसा हीली का दबदवा देखने को मिला। एलिसा ने मैच में 130 गेंदों पर 170 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 26 चौके लगाए। उनकी इस दमदार पारी ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच में निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे।

Advertisement