महिला वर्ल्ड कप 2022: मिताली राज ने भारत के लक्ष्यों और उनकी विदाई को लेकर आखिरी हसरत का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला वर्ल्ड कप 2022: मिताली राज ने भारत के लक्ष्यों और उनकी विदाई को लेकर आखिरी हसरत का किया खुलासा

भारतीय महिला दिग्गज मिताली राज अपना छटवां वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है।

Mithali Raj and Women’s World Cup Trophy (Image Source: ICC)
Mithali Raj and Women’s World Cup Trophy (Image Source: ICC)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज बीते दो दशकों से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, और काफी समय से कप्तान भी लेकिन, वह अब तक भारत को एक भी महिला वर्ल्ड कप नहीं दिला पाई, जिस बात का दुःख उन्होंने कई बार सार्वजानिक किया हैं।

4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने जा रहे आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 को मिताली राज के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी ICC वनडे टूर्नामेंट माना जा रहा है, और दिग्गज बल्लेबाज चाह रही हैं कि वह अपने शानदार करियर की समाप्ति प्रतिष्ठित खिताब जीतने के साथ करे।

आपको बता दें, मिताली राज की अगुआई में भारतीय महिला टीम 2017 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन इंग्लैंड से खिताबी हार गई, वहीं साल 2005 के वर्ल्ड कप में भी टीम उपविजेता रही, पर उन्हें ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य अभी तक नहीं मिल पाया हैं। मिताली राज एक बार फिर न्यूजीलैंड आ पहुंची हैं, जहां भारत साल 2005 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के जीत के सबसे करीब होकर भी खिताब घर नहीं ला पाया था, और इस साल वह इस कमी को पूरा कर देश को वर्ल्ड कप दिलाना चाहती हैं।

वर्ल्ड कप 2022 में जीत से भारतीय महिला टीम जीतेगी प्रशंसकों का दिल

आगामी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड में कप्तान के रूप में वापसी पर खुशी व्यक्त की है, और कहा टूर्नामेंट में दो दिल तोड़ देने वाली हारों की बाद इस साल वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रही हैं।

मिताली राज ने ICC द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा: “मैंने विश्व कप 2000 से लेकर लंबी राह तय की है। वह विश्व कप भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। टाइफॉयड होने के कारण मैं उस विश्व कप में ज्यादा मैच नहीं खेल पाई, और अब मैं फिर से यहां हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह लंबी यात्रा रही है, और मैं इसका सुखद अंत करना चाहती हूं। मैं अपनी यात्रा समाप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने सभी खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करूंगी, जो भारतीय टीम को उस मायावी खिताब पर हाथ जमाने का मौका देगा।”

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि महिला वर्ल्ड कप 2022 में एक मजबूत प्रदर्शन से टीम को देश में प्रशंसकों की संख्या में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद हैं जताई कि प्रत्येक महिला खिलाड़ी वर्ल्ड कप में मजबूत प्रदर्शन के बाद अपना नाम कमाएंगे, और कई युवा लड़कियां महिला क्रिकेटरों को अपना आदर्श मानेंगे। न केवल लड़कियां, बल्कि युवा लड़कों को भी महिला खिलाड़ियों को देखना चाहिए कि उन्होंने जहां वे अभी हैं उस स्थान पर पहुंचने के लिए कितनी मेहनत और त्याग किया है।

यहां देखिये वीडियो

close whatsapp